औरैया22अक्टूबर*गरीब बच्चों का सहारा बने अंकित शुक्ला उपहार, दीपोत्सव सामग्री देकर बच्चो का चेहरा खिल उठा*
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन मंत्री अंकित शुक्ला ने बताया हर वर्ष हम अपने परिवार अपने बच्चों के साथ खुशियों की दिवाली मनाते हैं लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो इस महंगाई के समय में दिवाली की खुशियों से महरूम रहता है ऐसे गरीब बच्चों के लिए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भारतीय किसान मंच और अपना नीमच के संयुक्त तत्वाधान में दीपोत्सव की खुशी गरीब बच्चों के नाम हेतु, भारतीय किसान मंच के द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत नवीन कपड़े, खिलोने, पटाखे और मिठाई का एकत्रीकरण शहर वासियों की मदद से उन्नाव 6 तहसील में किया गया, पश्चात सामग्री को गरीब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा अंकित शुक्ला ने जानकारी देते बताया कि बीते 8 वर्षो की तरह इस वर्ष भी आगामी 22 अक्टूबर 2022 शनिवार को जनपद व प्रदेश मे सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुशी भारतीय किसान मंत्र के नाम से स्टॉल लगाई गई जहां पर शहरवासी, गरीब बच्चों के लिए नवीन कपड़े, खिलौने, मिठाई और पटाखे उपहार स्वरूप दे सकते हैं, उक्त सभी उपहार दोपहर 3:00 बजे बाद नीमच शहर के गरीब रहवासी बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर गरीब बच्चों को वितरित किए गए, ताकि गरीब बच्चों को भी इस दिवाली पर खुशियां मिल सके इस मौके मुख्य रूप मनोज शुक्ला अश्वनी शुक्ला मोहित अनीश अभिषेक शुक्ला पंकज कुंवर राज सिंह अन्य मौजूद
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।