July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया21मार्च*पीड़ित को दबंगों द्वारा घर में घुसकर जानलेवा हमला किया

औरैया21मार्च*पीड़ित को दबंगों द्वारा घर में घुसकर जानलेवा हमला किया

ब्रेकिंग न्यूज़ अछल्दा औरैया*
——————————————

औरैया21मार्च*पीड़ित को दबंगों द्वारा घर में घुसकर जानलेवा हमला किया

अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम ललूपुर में 2 दिन से थाने के चक्कर काट रहे पीड़ित को दबंगों द्वारा आज घर में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए बेरहमी से पीटा 2 दिन पूर्व भी डायल 112 पर फोन करके दी थी सूचना कल पीड़ित ने थाने में जाकर संबंधित हलका इंचार्ज प्रेमचंद को दी थी तहरीर पुलिस को तहरीर देने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई कल डायल 112 उल्टा पीड़ित को ही उठा लाए थाने आज 151 शांति भंग में किया गया चालान पीड़ित जमानत पर रिहा हो कर घर पहुंचा तो दबंगों ने डायल पर फर्जी सूचना देकर डायल 112 की मिलीभगत से पीड़ित को फिर पकड़ वाया पीड़ित के थाने जाने के बाद दबंगों ने घर में घुसकर मां बेटी को बुरी तरह मारकर किया घायल मां बेटी की जा सकती थी जान क्या अछल्दा पुलिस कर रही है किसी बड़े हादसे का इंतजार
अगर दबंगों का अपराधिक इतिहास देखा जाए तो 307 तथा एससी एसटी के भी मामले दर्ज है घायलों को अछल्दा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया रेफर