औरैया21जून24*यूट्यूबर का बिग बॉस में हुआ चयन लोगों में हर्ष की लहर* दिबियापुर (औरैया)
दिबियापुर नगर के समीप स्थित गांव अरियारी निवासी शिवानी कुमारी जो कि यूट्यूबर है और सोशल मीडिया में अपनी देशी अंदाज में बनाई हुई रील्स को लेकर काफी फेमस हैं उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है उनका चयन लोकप्रिय बिग बॉस के ओटीटी पर हुआ जिसका प्रसारण 21 जून शुक्रवार रात को नौ बजे होगा यह जानकारी शिवानी कुमारी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी उनके गांव के साथ ही दिबियापुर और आसपास क्षेत्र के निवासियों को हुई तो उनके फॉलोअर्स में हर्ष की लहर दौड़ गई आपको बता दें इससे पहले बिग बॉस में पूर्व दस्यु सुंदरी दिबियापुर निवासी सीमा परिहार भी प्रतिभाग कर चुकी हैं |सोशल मीडिया स्टार शिवानी कुमारी को उनके फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर लगातार बधाई दे रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवानी कुमारी नाम बड़े पर्दे की कुछ फिल्मों को भी साइन किया है बिग बॉस के बाद वह बड़े पर्दे पर भी एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी |
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*