औरैया21जून24*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नेहरू युवा केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किए गए
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम पंचायत में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में योग का कार्यक्रम हुआ इसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत भासौनके भैरौपुर लुखरपुरा नारायणपुर में शिविर लगाकर योग एवं व्यायाम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने बताया योग प्राचीनतम सभ्यता है यह ऋषि मुनियों के द्वारा वर्षों से चली आ रही परंपरा है इसको युवा अपनाकर अपना जीवन धन्य कर सकते हैं निरोगी रहकर अपना जीवन यापन कर सकते हैं योग करने से समय में आने वाली तमाम बीमारियों से बचाव किया जा सकता है युवा उत्थान के लिए नेहरू युवा केंद्र अनवरत कार्यक्रम जनपद स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहा है युवा इस कार्यक्रम से जुड़कर अपना लाभ ले सकते है इस अवसर पर योग आचार्य अजय राजपूत ने बताया योग करें निरोगी रहें प्राणायाम एवं व्यायाम व्यायाम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस अवसर पर प्रमुख रूप से उदगीत भ्रामरी भस्त्रिका कपालभाति अनुलोम विलोम के बाद ध्यान के बारे में बताया योग कर ने से भी तमाम बीमारियों से निजात लिया जा सकता है व्यायाम में मंडूकासनतितली आसन मयूरासन त्रिकोणासन सहित तमाम व्यायामके बारे में बताया इस विधा को प्रतिदिन करके निरोगी रहकर अपना जीवन यापन कर सकते है ग्राम प्रधान रूप सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को मैं लगातार अपने ग्राम पंचायत में करवाऊंगी और युवाओं को नई विधाओं से भी जोड़ूंगा इस अवसर पर प्रमुख ये रूप से लोगों को माला पहनाकर एवं साल उड़ा कर सम्मानित किया गया बांकेलाल फौजी मेवालाल श्याम बिहारी लख्मीचंद रामसनेही रुचि अनामिका शिवानी दीक्षा को योग व्यायाम की विद्या में लगे रहने के कारण शील्ड एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया प्रधान ने अतिथियोका आभार व्यक्त कर उन्हें योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी
संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे