औरैया20मार्च*नाले की सफाई न होने से किसानों की बढ़ेगी मुसीबतें*
*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी में ग्राम ढिकियापुर डेरा जोगी से बिहारीपुर होते हुए अरिंद नदी में गिरने वाला दहगांव ढिकियापुर नाला लगभग दो वर्षो से साफ सफाई न होने के कारण लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है। बरसात के महीने में वर्षा का पानी इसी नाले के माध्यम से नहर अथवा नदी में जाता है, लेकिन नाले की साफ सफाई न होने के कारण बरसात में नाले का पानी उफनाने लगता है। जिससे आसपास बस्ती में रहने वाले लोगो के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। जिससे पानी सड़क तक पहुँच जाता है, और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। नाले की शिल्ट सफाई करने की शिकायत कई बार लोगो ने शासन प्रशासन से की , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नंदू शर्मा ,सूरज नाथ , संजू नाथ, अजब सिंह, मुकेश कुमार आदि दर्जनों लोगो ने सिचाई विभाग नाले की शिल्ट सफाई की मांग की है।ताकि बरसात में बाढ़ जैसे हालात ना हो।
More Stories
लखनऊ29जुलाई25*मोहनलालगंज गोपाल खेड़ा गांव के पांच परिवार भूख हड़ताल पर…
प्रतापगढ़29जुलाई25*विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* ….
लखनऊ29जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*