January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया20मई*नगर पंचायत प्रशासन ने सड़क किनारे हटवाया अतिक्रमण*

औरैया20मई*नगर पंचायत प्रशासन ने सड़क किनारे हटवाया अतिक्रमण*

औरैया20मई*नगर पंचायत प्रशासन ने सड़क किनारे हटवाया अतिक्रमण*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद नगर के अछल्दा चौराहे पर शुक्रवार को नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार पवन कुमार, नगर पंचायत ईओ विजय सक्सेना सहित कर्मचारी व पुलिसबल मौजूद रहा। टीम के पहुंचते ही अछल्दा चौराहे पर हड़कंप मच गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजय सक्सेना ने बताया कि अतिक्रमण कारियों को कई दिनों से हिदायत दी जा रही थी। कि वह सड़कों की पटरियों से अतिक्रमण हटा लें। लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसे नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटवाया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। अभियान को देखते हुए कई दुकानदार अपने आप ही अतिक्रमण हटाते हुए देखे गये। अभियान के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। नायब तहसीलदार पवन कुमार ने कहा कि अतिक्रमण हटवाया गया है अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।