औरैया20नवम्बर23*एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग रोकने के सम्बंध में जन जागरण समिति ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
ककोर औरैया एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 63 वां ज्ञापन आज जिला मुख्यालय ककोर पर डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र जी को सौंपा गया, ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गई है जन जागरण समिति के प्रदेश संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा आज ज्ञापन देते समय, महेश पांडे , राम स्वरूप राजपूत रामनाथ त्रिपाठी, सुरेश राजपूत कमलेश सविता निजामुद्दीन प्रवीण पालीवाल बी के चतुर्वेदी मिलन चौबे विष्णु कुमार अवस्थी सुरेश सिंह राजावत धर्मेंद्र सिंह प्रवीण राजपूत पंकज राजपूत सुरेश कुमार राजपूत सुरेश चंद तिवारी रमेश चन्द्र अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे
इसके अतिरिक्त माता-पिता की इच्छा के, विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले लड़के और लड़कियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष किए जाने की मांग को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित 13 वां ज्ञापन भी सौंपा गया
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”