ब्रेकिंग न्यूज़ दिबियापुर
औरैया20जून2024*सक्षम संगठन ने मनाया स्थापना दिवस*
सक्षम संगठन ने तिवारी का पुरवा गांव में 16 वां स्थापना दिवस मनाया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह,बाल संरक्षण अधिकारी रीना चौहान व कृषि वैज्ञानिक डॉ रश्मि यादव रहीं ।इस अवसर पर सक्षम संगठन की महिला आयाम राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी ,प्रांत सह सचिव पंकज तिवारी व जिलाध्यक्ष विकास त्रिपाठी,कला आयाम जिलाध्यक्ष रितु चन्देरिया व विजय चतुर्वेदी उपस्थित रहे।स्थापना दिवस के अवसर पर गांव की पाँच दिव्यांग महिलाओ बेबी,जावित्री, रानी ,अर्चना,राजवती को संगठन की ओर से पानी का कैम्पर देकर पुरुष्कृत किया गया।
राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी, प्रांत सह सचिव पंकज तिवारी व जिलाध्यक्ष विकास त्रिपाठी ने सक्षम संगठन के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं के बारे में बताया।दिव्यांग जनों की पेंशन योजना व एडिप योजना के द्वारा कृत्रिम उपकरण ,कैलिपर, बैसाखी आदि दी जाती है, इन सबकी जानकारी आशुतोष सिंह ने दी।
कृषि वैज्ञानिक डॉ रश्मि यादव ने पोषण वाटिका आदि योजनाओं के विषय मे विस्तार से चर्चा की।बाल संरक्षण अधिकारी रीना चौहान ने बताया कि जिन दिव्यांग जनों के बच्चे 18 वर्ष से कम के हैं उनके लिए सरकार ने स्कॉलरशिप योजना दी है ,उन्होंने इस योजना के विषय मे विस्तार से बताया। कला आयाम जिलाध्यक्ष रितु चन्देरिया ने योगा के बारे में विस्तार से बताया और 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में बताया।
इस अवसर पर जन जागृति जिलाध्यक्ष ममता चक,ब्लॉक अध्यक्ष चित्रा ,शिवानी ,मीरा व लगभग 70 महिलाएं उपस्थित रहीं।
औरैया से रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपीआजतक

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*