May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया20जनवरी2023*जागरुकता अभियान में सारथी वाहन से लोगों को नसबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा है।

औरैया20जनवरी2023*जागरुकता अभियान में सारथी वाहन से लोगों को नसबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा है।

औरैया20जनवरी2023*जागरुकता अभियान में सारथी वाहन से लोगों को नसबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा है।

अजीतमल औरैया। 18से 21 तारीख तक चलने वाले जागरुकता अभियान में सारथी वाहन से लोगों को नसबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा है।आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में डॉ अवनीश कुमार ने बताया कि नसबंदी का कैंप लगाया गया जिसमें 21 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें से 15 की नसबंदी की गई अभी तक कुल 121 नसबंदी हो चुकी है अगला कैंप 27 तारीख को लगाया जाएगा जिसमें लोगों से आवाहन है कि अधिक से अधिक लोग नसबंदी करें, और जिसमें पुरुष नसबंदी मे पुरुष भी अपनी भागीदारी निभाएं। डॉक्टर ने बताया कि जिसमें आशा और एएनएम की अहम भागीदारी होती है, जनता को जागरूक करने में , कैंप में सर्जन डॉक्टर राम बिहारी इटावा से और डॉ प्रदीप सिंह ,स्टाफ नर्स पूजा माथुर ,एवं पियूष, अनिल बघेल आदि लोग मौजूद रहे। नसबंदी कैंप में 102 एंबुलेंस के लोगों ने पीड़िता को घर छोड़ने के ₹200 मांगे जिसमें एंबुलेंस का नंबर यूपी 32 ईजी 0907 है जिसमें उसने पैसे देने से मना कर दिया, लोगों की माने तो एक केस अजीतमल के सबलपुर का है जिसने एंबुलेंस बालों को ₹200 दिए। कृपया इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। और ऐसे लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।

About The Author