January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया20अप्रैल*सैक्रेड हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षा फल का वितरण*

औरैया20अप्रैल*सैक्रेड हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षा फल का वितरण*

औरैया20अप्रैल*सैक्रेड हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षा फल का वितरण*

*फफूंद,औरैया।* बुधवार को नगर के मोहल्ला कायस्थान में स्थित सेक्रेड हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य मनोज सिंह ने प्रथम आए बच्चे कृष्णा, आर्यन ,परी तिवारी, प्रियांशी, अन्वी पोरवाल, राघव , सौम्या, वेदांश, नव्या यादव , मोहम्मद आलम, प्रज्ञा अवस्थी , ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर दिव्यांशु , शिवा, नव्या , जिहन्वी, अंशिका, आख्या, तनिष्का ,ओमजी, सरस तिवारी, आरुषि नायक, मुजस्सम, एवं शरद रहे। तीसरा स्थान सारांश, तनिष्का, मानसी नायक ,वंश का सागर, गुलशन ,गगन, ऋषभ, इलमा, पायल, दृश्य यादव ,राजीव खान ,मोहम्मद अब्दुल, वाहिद ,आदि बच्चों ने प्राप्त किया। इन बच्चों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं प्रधानाचार्य विनीत राय ने स्थान प्राप्त बच्चों का मनोबल बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी इसी क्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ श्रद्धा शर्मा , ऐश्वर्या मिश्रा, शिव्या, शिखा, नीलू ,पार्वती, रिम्शा, का नीरज राठौर आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Taza Khabar