January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया20अप्रैल*गेंहूँ की खड़ी फसल में लगी आग आग तीन सौ बीघा फसल जल कर राख*

औरैया20अप्रैल*गेंहूँ की खड़ी फसल में लगी आग आग तीन सौ बीघा फसल जल कर राख*

औरैया20अप्रैल*गेंहूँ की खड़ी फसल में लगी आग आग तीन सौ बीघा फसल जल कर राख*

*एक ट्रैक्टर व दो बाइके भी जलीं,तीन गाँवों के किसान हुए प्रभावित*

*कई किलोमीटर से देखा जा सकता था आग का धुआँ, गाँवों में भी भर गया था धुआँ*

*प्रशाशन व पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे, घटना स्थल का किया निरीक्षण*

*जुआ,अधासी,भर्रापुर हार में लगी आग इन्ही गांवों के किसानो का हुआ नुकसान*

*औरैया फायर स्टेशन,गैल, एन टी पी सी से पहुंची फायर की गाड़ियां*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के आधासी गांव के पास से जुआ गांव को जाने वाले रास्ते मे स्थित एक खेत से बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई आग की लपटें देख गांव वाले आग बुझाने के लिए दौड़े, प्रशासन को सूचना दी तेज हवा के कारण आग बढ़ती चली गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया फसल के साथ एक टैक्टर व दो बाइके भी जल कर नष्ट हो गई आग लगने से लगभग तीन सौ बीघा फसल जलकर राख हो गई।घटना स्थल का निरीक्षण करने जिले के आला प्रशाशन व पुलिस के अधिकारी पहुंचे और पीड़ित किसानों को हरसम्भव मदद का आस्वासन दिया।
थाना क्षेत्र के गांव अधासी के पास से जुआ गांव को जाने वाले रास्ते पर स्थिति देवेंद्र मिश्रा के खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में बुधवार की दोपेहर अचानक आग लग गयी,तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी,तेज हवा के कारण आग आसपास के खेतों में फैलने लगी, आग ने विकराल रूप ले लिए और चारो तरफ खेतो में फैल गई,जुआ हार से शुरु हुई आग अधासी और भर्रापुर हार में फैल गई,हजारों ग्रामीण आग बुझाने दौड़ पड़े आसपास के नलकूप भी चलाये गए,पेड़ की टहनियों से भी आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीण आग पर काबू न पा सके, और देखते ही देखते लगभग तीन सौ बीघा गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गई। किसान संजय अग्निहोत्री अपना ट्रैक्टर खेत पर लेकर पहुंचे कि आग के आगे फसल की जुताई कर दे, जिससे आग आगे बढ़ने से रुक जाए। उनका ट्रैक्टर भी आग की लपटों में घिरकर फसल के साथ ही खेत मे जलकर राख हो गया, खेतो पर काम कर रहे दो किसानों की बाइके भी जलकर राख हो गई।
घटना स्थल पर हजारो की संख्या में ग्रामीण और राहगीर इकठ्ठे हो गये थे। फसल में लगी आग का धुंआ कई किलोमीटर से देखा जा सकता था। तेज हवा के कारण धुंआ गाँवों में भर गया था। धुंआ के कारण रोड़ पर भी खड़ा होना मुश्किल था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के लगभग एक घंण्टे बाद फायर बिग्रेड की दो गाड़ी पहुँची , जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग को नही बुझाया जा सका। गैल तथा एनटीपीसी से भी फायर की गाड़ियां को बुलाया गया, जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। क्षेत्रफल अधिक होने के कारण हर स्थान पर ध्यान नही दिया जा सका , कहीं चिंगारी सुलगती रही, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी जब घटना स्थल का मुआयना कर रहे थे , तभी आग भड़क उठी। आनन- फानन घटना स्थल मर मौजूद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से जुआ, अधासी, भर्रापुर हार में गेहूं की पकी खड़ी लगभग तीन सौ बीघा फसल जलकर राख हो गई। कुछ किसान ऐसे भी थे जिन्होंने खेत बटाई पर ले रखे थे। उन किसानों की सारी फसल जल कर रख हो गई थी। औरैया सदर विधायक गुडिया कठेरिया, डीएम व एसपी ने मौके पर पहुँच करके मौका मुआयना किया और किसानों की हर संम्भव मदद का भरोसा दिया।

Taza Khabar