औरैया20अक्टूबर*इकलौते पुत्र ने विषाक्त पदार्थ खाया हालत गंभीर*
*औरैया।* स्थानीय आवास विकास कॉलोनी निवासी मूल निवास कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा में बुधवार की दोपहर एक युवक ने खेतों पर जाकर विषाक्त पदार्थ का सेवान कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर पड़ोसियों व परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया , जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।
स्थानीय आवास विकास कॉलोनी निवासी मूल निवास ग्राम क्योंटरा अंकित 22 वर्ष पुत्र वीरसिंह ने बुधवार की दोपहर करीब साढे 12 बजे अपने मूल निवास ग्राम क्योंटरा में था। उसी समय उसने खेतों पर जाकर फसल में कीड़े मारने के लिए कीटनाशक लिक्विड पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पड़ोसी व परिजन तुरन्त आनन-फानन निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। अस्पताल में मौजूद पड़ोसी मानसिंह व उसके पिता वीरसिंह ने बताया कि अंकित अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उसके अन्य भाई बहन नहीं है। बुधवार की दोपहर किसी बात को लेकर वह अपनी मां से यह कहकर घर से निकल गया , कि वह खेतों पर जा रहा है , और वहीं पर विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे देगा। मां को बेटी की यह बात सुनकर रहा नहीं गया , और उसने पड़ोसी मानसिंह को बुलाकर सारी बात बताई। जिस पर अंकित के पिता व वीरसिंह ने खेतों पर काफी तलाश की लेकिन वह दिखाई नहीं दिया। जिस पर मानसिंह ने फोन लगाया तभी अंकित ने बताया कि वह दूसरी जगह बाजरा के खेत में पड़ा हुआ है। तभी वह लोग दूसरी जगह खेतों पर पहुंचे जहां पर अंकित पडा हुआ था। वह लोग अंकित को आनन- फानन निजी साधन से अस्पताल लाये है। कीटनाशक दवा सेवन करने के विषय में जब अंकित से जुबानी पूछा तो वह कुछ भी नहीं बोला।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण