औरैया19मईआरटीओ व प्रशासन की मिलीभगत के चलते डग्गामार वाहनों पर नही हो रही कोई कार्रवाई!
बिधूना (औरैया)- खबर औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र बिधूना से है जहां डग्गामार वाहन का संचालन रोड पर धड़ल्ले से हो रहा है जो सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा को रौंधते हुए दिखाई दे रहे हैं! या यूं कहें की आरटीओ व प्रशासन की मिलीभगत से डग्गामार वाहनों का संचालन किया जा रहा है जो मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं! जबकि बिधूना में कुछ दिनों पहले ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था उस अभियान में नगर पंचायत के एक बाबू की गुंडागर्दी भी सामने आई थी बिधूना नगर पंचायत के बाबू मनोज चौबे के द्वारा एक ठेले वाले को कालर पकड़कर थप्पड़ मार दिया था! और उसके ठेले को वहा से हटावा भी दिया गया था! क्या नगर पंचायत बिधूना व प्रशासन को कस्बे रोज शाम को डग्गामार वाहनों के खड़े होने से पैदा होती समस्याएं नहीं दिखाई दे रही है! डग्गामार वाहनों का संचालन आरटीओ व प्रशासन के बिना मिलीभगत के नही हो सकता!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें