July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया19जुलाई*25 स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत*

औरैया19जुलाई*25 स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत*

औरैया19जुलाई*25 स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत*

*औरैया।* ककोर जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी पी.सी. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 25 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह , जिला कार्यकम अधिकारी शरद अवस्थी सहित शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में स्कच्छता पुरस्कार के लिए चयनित स्कूल पीबीआरपी एकेडमी औरैया, उच्च प्राथमिक विद्यालय कंचौसी कंपोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर, केंद्रीय विद्यालय दिबियापुर प्राथमिक विद्यालय रौतियापुर, प्राथमिक विद्यालय सिरयावा, प्राथमिक विद्यालय झाबर का पुर्वा, पीबीआरपी एकेडमी दिबियापुर, प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर, प्राथमिक विद्यालय छोटी पड़रिया, प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर, प्राथमिक विद्यालय डेरा बंजारन बल्लापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला उम्मेद कंपोजिट, प्राथमिक विद्यालय पुर्वा देवी, उच्च प्राथमिक विद्यालय दलीपपुर कंपोजिट, प्राथमिक विद्यालय सांफर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुकुटपुर, कंपोजिट विद्यालय तुर्कीपुर, कंपोजिट विद्यालय गुलहरिया, कंपोजिट विद्यालय मुढ़ी, प्राथमिक विद्यालय वैसुंधरा, प्राथमिक विद्यायल रामपुर की मडैया, प्राथमिक विद्यालय पंन्हर को सील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण के बाद जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यपको के कार्यों की सराहाना करते हुए और अच्छा करने के लिये प्रेरित किया। और अन्य स्कूलों से अपील की कि वह भी इन्हीं स्कूलों की तरह स्कूलों को स्वच्छ रखें और पुरस्कृत हो।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.