July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया19जुलाई*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों के बच्चे खाएंगे एलल्बेडाजोल*

औरैया19जुलाई*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों के बच्चे खाएंगे एलल्बेडाजोल*

औरैया19जुलाई*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों के बच्चे खाएंगे एलल्बेडाजोल*

*एक दिवसीय अभियान के बाद तीन दिनों तक चलेगा मॉपअप राउंड*

*एक से 19 साल तक के 6.33 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य*

*औरैया , 19 जुलाई 2022-* जनपद में बुधवार (20 जुलाई) को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत एक से 19 साल के 6.33 लाख बच्चों को कृमि से मुक्ति (पेट के कीड़े) के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। 6 से 19 साल तक के स्कूल न जाने वाले बालक-बालिकाओं एवं ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिको व घुमंतू लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके बाद 25 से 27 जुलाई तक मॉपअप चरण आयोजित होंगे। 6.33 लाख बालक-बालिकाओं को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
*निर्धारित डोज में दी जाएगी दवा*
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अजय पांडेय ने बताया कि बच्चों को निर्धारित डोज के अनुसार दवा दी जाएगी। इसमें एक से दे वर्ष को बच्चों के अल्बेंडाजोल 400 एमजी टैबलेट को आधा कर उसका चूरा पानी के साथ खिलाना है। दो से तीन वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी का एक टैबलेट चूर्ण कर पानी के साथ खिलाना है। इसके साथ ही तीन से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को एक पूरा टैबलेट चबाकर खिलाना है। इसके बाद ही पानी का सेवन करना है।
*कृमि संक्रमण के लक्षण*
गंभीर कृमि संक्रमण से कई लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं जैसे दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, उल्टी और भूख न लगना। बच्चे के पेट में कीड़े की मात्रा जितनी अधिक होगी, संक्रमित व्यक्ति के लक्षण उतने ही अधिक होंगे। हल्के संक्रमण वाले बच्चों में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखते हैं।
कृमि मुक्ति के फायदे स्वास्थ्य और पोषण में सुधार रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि
एनीमिया नियंत्रण सीखने की क्षमता और कक्षा में उपस्थिति में सुधार।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.