औरैया19अप्रैल*बिधूना में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कम्प*
*वन विभाग की टीम व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची*
*हमला कर दो व्यक्तियों को किया घायल, सैकड़ों जोगों की लगी भीड़*
*बिधूना,औरैया।* थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के गांव सरांय कछवाह में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कम्प मच गया है। तेदुआ ने हमला कर दो व्यक्तियों को पंजा मारकर घायल कर दिया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी डंडा लेकर मौके पर मौजूद है।
क्षेत्र के गांव सराय कछवाह में मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे रघुपाल सिंह के खेत में खड़ी मक्का की फसल में मंगलनाथ जोगी व बृजेश नाथ ने देखा। तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। गांव में तेंदुआ होने की जानकारी होते ही गांव में हड़कम्प मच गया। जिन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी। इस बीच सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गये। वन विभाग की पूरी टीम समेत पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया है। मगर वह भी डर की बजह से कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ग्राम प्रधान के पति अरविन्द सिंह कुशवाह ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है। वह दहाड़ें मार रहा है। इस बीच उसने जोगेन्द्र पुत्र राज कुमार व लल्लू नाथ पर हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया है। बताया कि वन विभाग की टीम समेत पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। बताया कि खेतों में गेहूं की कटाई का समय चल रहा है। तेंदुआ के दिखने से लोगों ने डर की बजह से गेहूं कटाई का छोड़ दिया है। बताया कि मौके पर तमाशा देखने के लिए ग्रामीणों के साथ बच्चे भी काफी संख्या में मौलद हैं। जो कि वहां से हट नहीं रहे हैं। अतः सुरक्षा की दृष्टि से और पुलिस फोर्स भेजकर बच्चों व अनावश्यक लोगों को यहां से हटाया जाये।

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।