August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया19अक्टूबर*जुलूस निकालकर बड़ी धूमधाम से मनाया पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन

औरैया19अक्टूबर*जुलूस निकालकर बड़ी धूमधाम से मनाया पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन

औरैया19अक्टूबर*जुलूस निकालकर बड़ी धूमधाम से मनाया पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन 

आज जनपद औरैया अंतर्गत औरैया सदर में  पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लोगों ने शांति ढंग व धूमधाम से मनाया । जलूस का आरम्भ पुरानी नुमाइश फील्ड स्थित मस्जिद से प्रारम्भ होकर पूरे शहर में घुमाकर शांति व सदभावना के साथ भाईचारे का पैगाम दिया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी लोगो ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर भण्डारे का भी आयोजन किया। प्रशासन ने बड़ी मशक्कत कर जुलूस को बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया।

मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी इफ्तिखार आलम ने बताया कि मोहम्मद साहब का ये पैगाम था कि सच्चा मुसलमान वही है कि जिसके पड़ोस में रहने वाला कोई भी हिन्दू भूँखा न सोये।

सम्पादक कमल गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक