औरैया18मई*महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन*
*जनसुनवाई में महिलाओं ने बताइए अपनी समस्याएं*
*औरैया।* मिशन शक्ति के तहत बुधवार को बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण तथा स्वाबलंबन हेतु गोहना एवं बूढ़ा दाना में जागरूकता चौपाल लगाई गई। चौपाल में अनेकों मुद्दों पर समाधान हेतु विचार विमर्श व जागरूकता के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया गया।
जन जागरूकता चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्य महिला आयोग माननीय उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने नारी शक्ति के रूप में बैठी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगातार महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे महिला आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के द्वारा महिलाओं को सही मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण, स्वावलंबन के संदर्भ में राज्य महिला आयोग सदैव महिलाओं को जागरूक बनाती है साथ ही उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो उसके लिए प्रभावी तरीके से कार्य करने के लिए हम सभी महिलाएं तत्पर रहती हैं।
बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की घरेलू हिंसा व महिला उत्पीडन जैसी अन्य समस्याओं को सुना गया। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुझे अवगत भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की संबंधित अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जन जागरूकता चौपाल में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित विभिन्न जानकारियां विस्तार पूर्वक महिलाओं व लोगों को बताई और उन्होंने कहा कि हम निरंतर प्रयासरत रहते हैं सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहते हैं जिससे इनका लाभ पात्र लोगों को मिले। मिशन शक्ति के तहत जन चौपाल कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप वर्मा, जिला प्रोबेशनअधिकारी आशुतोष सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर, महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा, वन स्टॉप सेंटर मेनेजर ज्योति तिवारी, ग्राम प्रधान राजकुमार, स्वयंसेवी संस्था ओजस्वी फाउंडेशन के अध्यक्ष अपर्णा सिंह इस मौके पर मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें