October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18नईदोस्तों क्या करें चुनाव की खुमारी है जो कि उतरने का नाम ही नहीं ले रही है

औरैया18नईदोस्तों क्या करें चुनाव की खुमारी है जो कि उतरने का नाम ही नहीं ले रही है

[5/18, 19:14] +91 6394 823 541: *दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त मो० सरफराज शाह पुत्र मो० सत्तार शाह निवासी चैनपुर थाना चैनपुर जनपद भभुआ को गैर प्रान्त बिहार से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना सैनी पुलिस बल द्वारा वाछित अभियुक्त सतीश कुमार सोनकर पुत्र गोले प्रसाद सोनकर निवासी जहागिराबाद थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

*समीर अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र इमामगंज कौशाम्बी*
[5/18, 19:14] +91 6394 823 541: *राइस मिल मालिक समेत दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना महेवघाट पुलिस बल द्वारा वारटी अभियुक्त अतुल केशरवानी पुत्र ज्ञान प्रकाश केशरवानी निवासी कुहियावा थाना महेवघाट को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा वारटी अभियुक्त निरंजन सिंह पुत्र शोभा सिंह निवासी बौली थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

*समीर अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र इमामगंज कौशाम्बी*
[5/18, 19:14] +91 6394 823 541: *चोरी के बालू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

कौशाम्बी थाना कडाघाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त आशू दूबे पुत्र अरविन्द दूबे निवासी कमारा थाना फफूद जनपद औरया को ट्रक में भरी चोरी की बालू के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

*समीर हमाद पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र इमामगंज कौशाम्बी*
[5/18, 19:21] +91 6392 177 313: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 69 वाहनों का ई पालान किया गया

*फैज अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश करारी कौशाम्बी 6392177313*
[5/18, 19:22] +91 6392 177 313: *शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जिले में अलग अलग थानों द्वारा दो अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए 30 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर दोनों अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा अभियुक्त हरिकुश पुत्र बसंत लाल निवासी मुस्तफाबाद थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना करारी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त छोटे लाल पुत्र स्व० राम नाथ निवासी असारगंज कस्बा व थाना करारी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

*फैज अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश करारी कौशाम्बी 6392177313*
[5/18, 20:20] +91 81156 50600: _*जीआईसी अझुवा खंडहर में तब्दील!आखिर कौन होगा जिम्मेदार ?*_

_*60 लाख से निर्मित विद्यालय भवन 7 वर्षों बाद भी नहीं हो सका हैंडओवर*_

_*अझुवा कौशाम्बी* सरकार भले ही शिक्षा के मामले में बड़े बड़े दावे कर ले लेकिन जिम्मेदार हैं कि सुधरेंगे नही आखिर कब सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था जब बिल्डिंग ही मटियामेट हो जाएगी ? मामला नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 8 अमीरता पुर का है ।_

_जानकारी के अनुसार 2015-2016 में शासन द्वारा राजकीय हाईस्कूल के लिए आवास विकास परिषद द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्माण के लिए 59 लाख से अधिक की धनराशि अवमुक्त कर नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 8 अमिरतापुर में आलीशान विद्यालय भवन का निर्माण करवाया गया जहां पर गरीब कमजोर घरों के विद्यार्थियों को अध्ययन का सपना दिखाया गया लेकिन हुआ क्या ?आज भी आधी अधूरी पूरी बिल्डिंग का जंगला,शीशे दरवाजे शौचालय टूटे उखड़े पड़े हैं निर्माणाधीन भवन छिन्न भिन्न की अवस्था मे पड़ा है,बाउंड्री को तो छोड़िए केवल कमरे दीवाल छत शेष है बांकी सब तहस नहस है!ठेकेदार ने विगत वर्षों से उस भवन में कार्य नही पूरा करवाया है मजेदार तथ्य देखिए इस धराशायी राजकीय हाईस्कूल में 2 सहायक अध्यापक 1 महिला क्लर्क पोस्ट हैं एक अध्यापक जो कि प्रतापगढ़ से प्रतिदिन आवागमन कर एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिरतापुर केन में राजकीय हाईस्कूल अमिरतापुर में पंजीकृत कुछ विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे हैं!!जिम्मेदारों की मंशा पर सवाल उठना लाजिमी है ।_

_वहीं नाम न लिखने की शर्त पर शिक्षक ने बताया कि राजकीय हाईस्कूल के लिए कम से कम 7 अध्यापक 1 बाबू 1 चपरासी की आवश्यकता होती है। जानकारी के अनुसार इस राजकीय विद्यालय में 2 सहायक अध्यापक 1 महिला क्लर्क की नियुक्ति की गई है वो भी अमिरता पुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक कमरा लेकर कुछ विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करवा रहे हैं ये कम अचंभा है क्या ?_

_इस राजकीय हाइस्कूल की निर्माण के समय से सवाल उठ रहे थे कि विद्यालय की अवस्थिति ऐसी जगह की गई वीरान जगह !बुद्धजीवियों और नगर पंचायत के लोगो के अनुसार इतनी लागत और साधन सुविधा से ऐसा विद्यालय नगर पंचायत के नजदीक पड़ी तमाम भू भागों में किया जाता तो छात्र संख्या बढ़ती लेकिन जिम्मेदार ने मोटा कमीशन के चक्कर मे वीरान क्षेत्र चुन कर खेल किया है ।_

_*आखिर कब बनेगा राजकीय हाईस्कूल ?*_

_*अझुवा कौशाम्बी* वहीं जिम्मेदारों के अनुसार आवास विकास को क़िस्त देर में मिलने से समय से निर्माण नही हो पाया है ,अभी विद्यालय हैंडओवर नही हुआ है।।_

_*सन्तलाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशाम्बी 8115650600*_
[5/18, 20:20] +91 98397 86493: *कमीशन खोरी को लेकर अधिकारी और ठेकेदार के बीच खिंची तलवारें*

*महीनों बीत जाने के बाद भी नही बिछी इंटरलॉकिंग लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी*

*चायल कौशाम्बी* नगर पंचायत चायल में विकास कार्यों में कमीशन खोरी को लेकर अधिकारी और ठेकेदार के बीच तलवारें खिंच गई है जिससे नगर पंचायत क्षेत्र का विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है कार्य शुरू होने के महीनों बाद भी काम नहीं पूरा हो पा रहा है ठेकेदारों का आरोप है कि अधिकारी मोटा कमीशन मांगते हैं और जब कमीशन उन्हें कम दिया जाता है तो वह कार्य का भुगतान रोक देते हैं नगर पंचायत के ठेकेदार और अधिकारी के बीच कमीशन खोरी को लेकर उपजे विवाद के बाद आला अधिकारी अनजान है जिससे नगर पंचायत का विकास कार्य पूरी तरह से बाधित है

चायल कस्बे के तहसील गेट के पास रोड किनारे बिछ रहे इंटर लॉकिंग का कार्य महीनों बीत जाने के बाद भी नही तैयार किया जा रहा है। जिससे डेढ़ फुट का गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया ठेकेदारों की मनमानी के चलते समय से इंटरलॉकिंग का काम पूरा नहीं हुआ जिससे आए दिन रोड पर एक्सीडेंट होते रहते है। मजेदार की बात यह है की तहसील गेट के सामने किसी भी अधिकारी को गड्ढा दिखाई नही देता। और नजरंदाज कर उसी इंटरलॉकिंग के गड्ढे को देखते चले जाते है।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/18, 20:20] +91 98397 86493: *जनता को पानी सप्लाई के लिए खरीदे गए स्टील टैंकर का निर्माण कार्य में हो रहा उपयोग*

*आखिर निर्माण कार्य में टैंकर का प्रयोग किया जाना था तो क्यों खरीदे गए महंगे कीमत के टैंकर*

*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर बीते 2 वर्षों से अजब गजब कारनामे करके सुर्खियों में बना हुआ है गर्मियों के महीने में सड़क के डिवाइडर में पौधरोपण करना फिर उसके देखरेख के लिए दर्जनों कर्मचारियों को लगाकर वेतन के नाम पर सरकारी खजाने से लाखो का भुगतान करना नगर पालिका क्षेत्र में आम जनता को पानी की सप्लाई के लिए स्टील का टैंकर खरीद कर निर्माण कार्य में उसका प्रयोग किया जाना नाला निर्माण कराने के एक साल के अंदर खुद उसको नष्ट करा कर फिर नया नाला का निर्माण कराया जाना सहित नगर पालिका मंझनपुर के अधिकारियों के तमाम बड़े बड़े कारनामे पर आला अधिकारी की नजर नहीं पहुंच रही है या फिर किसी दबाव में नगरपालिका के कारनामों पर पर्दा डालने का प्रयास हो रहा है यह बड़ी जांच का विषय है नगर की जनता की बातों को मानें तो नगरपालिका के विकास कार्य में एक माननीय कमीशन खोरी के हिस्सेदार हैं और माननीय के दबाव में नगर पालिका के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही नहीं हो रही है बीते दिनों एक भाजपा नेता ने नगर निकाय और डिप्टी सीएम से शिकायत कर नगरपालिका की जांच कराए जाने की मांग की थी लेकिन जांच शुरू होने के पूर्व ही माननीय ने उस नेता को शिकायती पत्र वापस लेने का दबाव बना दिया जिससे नगर पालिका के भ्रष्टाचार की जांच नहीं हो सकी

गौरतलब है कि नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र के निवासियों को आरओ पानी सप्लाई के लिए नगर पालिका द्वारा स्टील टैंकर की खरीद की गई थी स्टील टैंकर की खरीद में नगर पालिका ने बड़ा बजट खर्च कर दिया लेकिन आरओ पानी सप्लाई के उपयोग में स्टील टैंकर का प्रयोग नहीं हो सका नगरपालिका में पानी सप्लाई की योजना पहले ही चौपट हो चुकी है लाखो के टैंकर को ठेकेदारों ने उपयोग करना शुरू कर दिया नगर पालिका क्षेत्र में नाला निर्माण में स्टील टैंकर का प्रयोग किया जा रहा है जिससे लाखों कीमत पर खरीदे गए टैंकर बर्बाद हो रहे हैं लेकिन सरकारी संपत्ति बर्बाद होने के मामले में नगरपालिका के जिम्मेदार अभी तक गंभीर नहीं हैं यह टैंकर इन दिनों नगर में चल रहे निर्माण कार्यों में ठेकेदारों के उपयोग में आ रहा है अब सवाल उठता है कि स्टील टैंकर से निर्माण कार्य में पानी सप्लाई किए जाने का क्या औचित्य है लाखों रुपए कीमत से खरीदा गया टैंक बर्बाद होता दिख रहा है पानी सप्लाई के नाम पर खरीदे गए स्टील टैंकर को बर्बाद करने वाले नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी के कारनामों को संज्ञान लेते हुए जांच करा कर दंडित किए जाने की मांग नगर की जनता ने शासन से की है।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/18, 20:20] +91 98397 86493: *सांसद पर टिप्पणी करने वाले सपा नेता की संपत्ति कुर्क*

*एक करोड़ दो लाख इक्यानमे।हजार रुपए की सम्पत्ति हुई कुर्क*

*कौशाम्बी* एक सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर सपा नेता के भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा था इस वीडियो में सपा नेता का भाई सांसद पर तमाम टिप्पणी कर रहे थे वायरल वीडियो में सांसद पर तमाम आरोप भी लगाए गए थे इस मामले के बाद सपा नेता की मुश्किलें बढ़ गयी और सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति को जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना पुलिस ने कुर्क कर लिया है

जिलाधिकारी द्वारा थाना मझनपुर में पंजीकृत मुकदमा यूपी गैंगस्टर एक्ट में 14 (1) के तहत कुर्की आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मझनपुर एसडीएम मंझनपुर की मौजूदगी में तहसीलदार मंझनपुर द्वारा थाना मंझनपुर पुलिस टीम के साथ अभियुक्त शबीह हैदर उर्फ मीनू पुत्र रजा हैदर निवासी ग्राम मोहल्ला हजरतगंज कस्बा व थाना मझनपुर की अवैध कार्यों से अर्जित की गयी धनराशि से खरीदी गयी एक करोड दो लाख इक्यानवे हजार की अचल सम्पत्ति कुर्क की गयी।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*

Taza Khabar