औरैया18दिसम्बर*मंदिर के सामने हो रहे निमार्ण को पुलिस ने रोका*
*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना व कंचौसी चौकी के अंतर्गत पुरवामहिपाल रेलवे स्टेशन के पास शिव मंदिर के सामने बगल मे निवास कर रहे राम कुमार पुत्र रामनाथ बरामदा बनाकर दीवार का निर्माण करा रहे है,जिस पर मोहल्ला के दुर्गेश अग्निहोत्री व पुत्र समीर,पीयूष आदि मंदिर पर आने जाने का रास्ता बंद करने को लेकर विरोध करते हुये जबरजस्ती निर्माण को रोकने की मांग स्थानीय पुलिस से की है ,जिस पर आज मौके पर स्थानीय पुलिस ने जानकारी की, जब कि निर्माण करा रहे राम कुमार अपने पूर्वजो द्वारा दशको पहले बनाये गये मंदिर पर पत्थर आदि लगाकर जीर्णोद्धार करने की बात कह रहे है ,जिसका पिछले दिनो उपजिलाधिकारी बिधूना से आदेश भी लाये है कंचौसी चौकी प्रभारी प्रेम शंकर यादव दोनो पक्षो को शांति करते हुए वरिष्ठ आधिकारियो को अवगत कराते हुए काम बंद कराकर निर्माण से पहले जिले के अधिकारियो से निर्माण का आदेश लाने के बाद ही निर्माण करने के लिए कहा है।
More Stories
कानपुर नगर15जनवरी25*डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक की गई।
कानपुर नगर15जनवरी25*”नन्द बाबा दुग्ध मिशन”योजना अंतर्गत लाभार्थियों को अनुदान की चेक दी गयी।
भागलपुर15जनवरी25*शाहकुंड थाना अंतर्गत दुष्कर्म की घटना का सफल उद्भदन।