December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18अक्टूबर*विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*

औरैया18अक्टूबर*विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*

औरैया18अक्टूबर*विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*

*बिधूना,औरैया।* सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के तत्वाधान में विकासखंड क्षेत्र के ग्राम दोबा माफी के प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता एंव जागरुकता कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में जहाँ ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक किया गया, वहीं शासन की जनहितकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पीएलवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर, ने लोगों को शासन की जनहितकारी योजनाओं एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निःशुल्क सहायता आदि के सम्बन्ध में विधिक जानकारियां दी। उन्होंने लोगों को शासन की राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, किसान दुर्घटना बीमा योजना , मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, बिरासत , घरौनी आदि कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ग्राम्य विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह सेंगर ने विधवा, विकलांग, वृद्धजनों के लिए शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लेखपाल प्रवीन कुमार ने ग्रामीणों को किसी भी दशा में पराली न जलाये जाने को आगाह किया। इस अवसर पर पीएलवी देवेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर ने मौसमी बीमारियों डेंगू , मलेरिया आदि से बचाव के लिये घरों के आसपास साफ सफाई रखने व जल भराव न होने देने के अलावा स्वच्छता को अपनाये जाने एंव कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीनेशन कराये जाने पर जोर दिया। कहाकि घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। खानपान आचार व्यवहार को ठीक रखें , और झोलाछाप चिकित्सकों से उपचार न करायें। उन्होंने कृषक बीमा योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। जबकि धान खरीद के लिये अभी से आनलाइन पंजीकरण कराये जाने को कहा। उन्होंने ने गरीब बेसहारा लोगों को प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बेटा- बेटियों के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने को कहा। आगे कहा कानून की सही जानकारी न होने से व्यक्ति इधर-उधर भटकता रहता है , और उसे न्याय नहीं मिल पाता। उन्होंने आपस के छोटे मोटे मामलों को आपस में मिल बैठकर निपटाने पर बल दिया। कहा कि मुकदमें बाजी से जहाँ समय धन व बर्बाद होता है , वहीं आपसी कटुता भी बढती है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्रीश यादव ने ग्रामीणों को शासन प्रशासन की योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिलाए जाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह बिना किसी राग द्वेष के जनसेवा के भाव से कार्य करने के साथ ग्राम पंचायत के चहुमुखी विकास का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आँगनवाडी कार्यकत्री शीला देवी , अरविन्द कुमारी , आशाबहु गुड्डी देवी , लक्ष्मी देवी के अलावा किरन , सूरजमुखी , पूर्णा , आशा व सीमा आदि के अलावा अभयराम ,नरेन्द्र बाबू , महावीर सिंह , शिवशंकर , सत्यवीर सिंह , संदीप कुमार राकेश ,संतोष कुमार सर्वेश , मनोज कुमार , राम किशोर , चंद्रपाल , सुभाष चंद्र व प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.