*ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया17जून*तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर बंबा में जा गिरी*
बेला (औरैया)- खबर औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र से है जहाँ एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बम्बे मे जा गिरी! गनीमत यह रही कि कार मे बैठे सभी लोगो को ग्रामीणों की मदद् से बाहर निकाला सुराक्षित निकाला गया! कार के अन्दर तीन महिलाएं व दो बच्चे तथा दो युवक सवार थे जो कानपुर से किशनी एक रिश्तेदार के यहा तेहरवीं के कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे!यह घटना बेला थाना क्षेत्र छैरी पुलिया पे घटित हुई!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।