October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया16सितम्बर*सर्राफा ज्वेलर्स की दुकान पर हुई टप्पेबाजी, 20 ग्राम सोने के जेवरात किए पार*

औरैया16सितम्बर*सर्राफा ज्वेलर्स की दुकान पर हुई टप्पेबाजी, 20 ग्राम सोने के जेवरात किए पार*

औरैया16सितम्बर*सर्राफा ज्वेलर्स की दुकान पर हुई टप्पेबाजी, 20 ग्राम सोने के जेवरात किए पार*

*दुकान पर पहुंच कर सीओ सिटी एवं पुलिस ने घटना की तहकीकात कर खंगाले फुटेज*

*औरैया।* शहर के सदर बाजार में सर्राफा की दुकान पर टप्पेबाज ने सराफा व्यापारी के ऊपर कपड़ा फेंका जिससे वह बेहोश हो गया और टप्पेबाज 20 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार की सुबह जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
सदर बाजार में बजरंग ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान संचालित है। जिसके संचालक गोलू एवं अशोक कुमार सोनी है। गोलू सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अन्य ज्वेलर्स के जेवरात का निर्माण करता है तथा उन्हें वापस कर देता है। वह जेवरात बनाए जाने के बाद उसका वजन कर रहा था। तभी एक व्यक्ति आया और उसने कंगन दिखाते हुए उसमें लाख भरने की बात कही। जैसे ही उसने उसका कंगन लेकर उसमें लाख भरने का प्रयास किया तभी आए हुए व्यक्ति ने उसके ऊपर एक काला कपड़ा फेंक दिया। इसके उपरांत वह बेहोश हो गया। इसके बाद आए हुए व्यक्ति ने 20 ग्राम वजन सोने का सामान वहां से लेकर फरार हो गया। गोलू ने बताया कि जब उसे होश आया तो उसने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। रात हो जाने के कारण उसकी दुकान बंद हो गई थी। इस पर पुलिस शुक्रवार की सुबह वहां पहुंची। घटना की जानकारी पाकर सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए तथ्य जुटाए। सीओ सिटी ने टप्पेबाज को अति शीघ्र पकड़े जाने का आश्वासन दिया। घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला। व्यापारी नेता बबलू वाजपेई ने कहा कि आए दिन लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं जिन पर अब तक अंकुश नहीं लगाया जा सका है। वहीं सुरेंद्रनाथ यादव ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने कुछ तथ्य जुटाए हैं। शीघ्र ही वह पुलिस हिरासत में होगा।

Taza Khabar