October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया16मई*मैं अपने स्व0 पिता जी के अधूरे सपनो को पूरा करने का प्रयास करूंगा-पल्लवी पाल

औरैया16मई*मैं अपने स्व0 पिता जी के अधूरे सपनो को पूरा करने का प्रयास करूंगा-पल्लवी पाल

औरैया16मई*मैं अपने स्व0 पिता जी के अधूरे सपनो को पूरा करने का प्रयास करूंगा-पल्लवी पाल

आज पूर्व विधायक स्व0 श्री इन्द्रपाल सिंह पाल जी प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी बेटी पल्लवी पाल ने ब्लॉक गेट पर तथा अजीतमल दिबियापुर में भी राहगीरों को शर्बत वितरण के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया। इस अवसर पर पल्लवी जी ने कहा मैं अपने पिता जी के बताए हुये रास्ते पर चल रही हूँ और जो भी उनके अधूरे सपने रह गए मैं उनको पूरा करने का भरसक प्रयास करूँगी।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम सीनियर सेलटैक्स एडवोकेट श्री विश्वनाथ सिंह सेंगर जी ने बताया कि आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी लोग एकत्रित हुए वे मेरे बहुत घनिष्ठ एवम अच्छे दोस्तों में से एक दिसत थे आज हम सबके बीच उनकी रिक्ति उनकी पुरानी यादें ताजा करती हैं अपने दोस्त को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर स्व0 इन्द्रपाल सिंह जी की तीनों बेटीयाँ पल्लवी पाल, अदिति पाल तथा डॉ0 प्रियंका पाल, ने अपनी नम आंखों से अपने स्व0 पिता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

औरैया से प्रतिभा अवस्थी न्यूज़ यूपीआजतक