रिपोर्ट दीपक अवस्थी
औरैया16नवम्बर*डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए एंटी लारवा का छिड़काव किया गया
अजीतमल ।विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत फूलपुर के ग्राम प्रधान ब्रह्मानंद दोहरे ने डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए अपनी ग्राम पंचायत के तीनों गांव फूलपुर , सुरायदा और खुखुपुर में एंटी लारवा का छिड़काव करा कर गांव को डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए उपाय किए। जहां एक और जनपद में डेंगू जैसी बीमारी से मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, कई जाने भी जा चुकीं हैं, वही जागरूकता दिखाते हुए प्रधान ने अहम कदम उठाया और ग्राम पंचायत में सफाई के साथ-साथ दवाइयों का छिड़काव और कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*