औरैया16अक्टूबर*साइनिंग स्टार्स के प्रथम अधिष्ठापन समारोह में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा*
*शानदार कार्यकम प्रस्तुति पर जिलाधिकारी ने की सराहना*
*कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत*
*दिबियापुर,औरैया।* जाइंटस ग्रुप साइनिंग स्टार्स के प्रथम अधिष्ठापन समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर की। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत की जॉइंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस की अध्यक्ष रितु चंदेरिया के निर्देशन में बच्चों ने मां वैष्णो देवी और डांडिया की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने बच्चों को अच्छी प्रस्तुति के लिए सराहना की और उनको पुरस्कृत भी किया।
जॉइंट्स ग्रुप ऑफ शाटलिंग स्टार्स के अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई और उनको सदस्यता किट भी प्रदान की व नये सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में कई संगठन ऐसे हैं जो अपनी भागीदारी बढ़-चढ़कर निभाते हैं। जॉइंट्स राइजिंग क्वींस और जॉइंट शाइनिंग स्टार्स की भागीदारी सराहनीय है। मानव को अपने जीवन में समाज को किसी न किसी रूप में सहयोग जरूर करना चाहिए। हमारी संस्कृति में मनसा वाचा कर्मणा इन तीनों को ध्यान में रखते हुए व्यक्ति को मन से वाणी से या फिर एक पॉजिटिव सोच के द्वारा समाज की सेवा अवश्य करनी चाहिए। जिससे व्यक्ति को अपने आप में भी आत्म संतुष्टि मिलती । इससे पूर्व आयोजक अजय गुप्ता लकी आदि ने आए हुए सभी मुख्य अतिथि व पदाधिकारियों, कलमकारों का शाल ,स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आरके अग्रवाल, डॉ. शिवराज सिंह यादव, ऊषा यादव, विमल कुमार सिंह, विपिन मित्तल,पूनम पुरवार,, ऊषा अग्रवाल गुरु नारायण अग्रवाल, संजीव गुप्ता, डाक्टर कप्तान सिंह पाल, धीरज शुक्ला, अजय पैराडाइज, श्याम वर्मा, पप्पू पोरवाल, विपिन गुप्ता,किमी पोरवाल,मोनिका गुप्ता, रजत गुप्ता, शिवाकांत तिवारी, प्रशांत गुप्ता, पंकज पोरवाल, नागेंद्र तोमर,संतोष सोनी, मनोज पोरवाल, मोहित राजपूत,कुलदीप ,अमित ,देवांशु,लक्ष्मी पोरवाल,रोली, सपना,नितिन ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*