औरैया16अक्टूबर*ऑटो पलटने से पांच घायल एक रेफर*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम मिहौली के समीप शनिवार को अपराह्न ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट जाने से उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने एक गंभीर घायल को रेफर कर दिया।
जनपद इटावा थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम पीपरीपुरा निवासी आशुतोष 35 वर्ष पुत्र राम भरोसे शनिवार को अपराह्न करीब ढाई बजे अपनी 23 वर्षीय पत्नी दीपा व 6 वर्षीय पुत्र चांद बाबू के अलावा अपनी रिश्तेदार अनीता देवी 35 वर्ष पत्नी वासुदेव निवासी भावलपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात व उमा 35 वर्ष पत्नी विमलेश निवासी उपरोक्त के साथ बकेवर से औरैया आने के लिए अपनी पत्नी की बहन कृष्णा के मायके पढीन दरवाजा औरैया आ रहा था। जैसे ही ऑटो कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम मिहौली के समीप पहुंचा , उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट जाने से उपरोक्त लोग रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को पास पड़ोस के लोगों ने निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल आशुतोष को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा था। बताया जाता है कि आशुतोष के साढू अनिल कुमार की पत्नी कृष्णा की ससुराल फिरोजाबाद में है , लेकिन वह भाई नहीं होने के कारण अपने मायके पिता के घर पढीन दरवाजा औरैया में रहती है। किसकी बेटी की गोद भराई सोमवार को फिरोजाबाद में होनी है। वही जाने के लिए उपरोक्त ऑटो सवार शनिवार को औरैया आ रहे थे , तभी दुर्घटना घटित हो गई। ऑटो पलटने के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़कर तथा ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से भाग गये।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान