May 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया15सितम्बर*शिक्षक संकुल मासिक बैठक कार्यवृत्त*

औरैया15सितम्बर*शिक्षक संकुल मासिक बैठक कार्यवृत्त*

औरैया15सितम्बर*शिक्षक संकुल मासिक बैठक कार्यवृत्त*

*दिबियापुर,औरैया*’मिशन प्रेरणा को साकार रूप प्रदान करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चन्दनाराम इकबाल यादव के कुशल नेतृत्व तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव के कुशल मार्गदर्शन में एसआरजी सुनील दत्त राजपूत एवं एआरपी अरुण कुमार यादव पूर्व निर्धारित एजेण्डानुसार बुधवार संकुल सहायक में संकुल स्तरीय शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ‘दीक्षा एप’, ‘रीड एलोंग एप’ एवं ‘प्रेरणा लक्ष्य एप’ डाउनलोड स्थिति ,
दीक्षा एप’ पर गतिमान ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण की अद्यतन प्रगति। ‘ई-पाठशाला'(फेज-5) के अन्तर्गत नियमित डिजिटल कन्टेंट प्रेषण, ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ एपीसोड एवं प्रश्नोत्तरी (क्विज) कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता।
अभिभावकों की सहमति से विद्यालय न आने वाले बच्चों को चिन्हित कर ‘प्रेरणा साथी’ के सहयोग से दूरदर्शन पर प्रसारित शैक्षणिक कार्यक्रम एवं मोहल्ला कक्षा में बच्चों की प्रतिभागिता।प्राथमिक स्तर पर ‘समृद्ध मॉडयूल’ एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर ‘ध्यानाकर्षण मॉडयूल’ के अंतर्गत रेमीडियल कक्षाओं का संचालन।’प्रेरणा पोर्टल’ पर उपलब्ध ‘स्कूल रेडिनेस’ तथा ‘सामाजिक व्यवहार परिवर्तन’ आधारित गतिविधियों का विद्यालय में क्रियान्वयन।विद्यालय में ‘शिक्षक डायरी’, ‘रीडिंग कार्नर’ एवं ‘प्रिंट रिच समृद्ध’ कक्षाओं का सृजन।समस्त मॉड्यूल तथा संदर्शिकाओं की शिक्षकों में आपसी समझ एवं कार्यपत्रक और सहज पुस्तिकाओं का कक्षा में प्रयोग।’मिशनशक्ति'(फेज-3) के अंतर्गत 25-दिवसीय ऑनलाइन ‘आत्मरक्षा प्रशिक्षण’ में बालिकाओं की प्रतिभागिता तथा प्रत्येक सोमवार ‘मीना की लघु फिल्म’ एपिसोड लिंक का प्रेषण एवं निर्देशानुसार प्रतियोगिताओं/अन्य कार्यक्रमों का आयोजन।
‘शारदा कार्यक्रम’ के अन्तर्गत ‘आउट ऑफ स्कूल’ बच्चों का चिन्हांकन एवं नामांकन। ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ एवं ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ संतृप्तिकरण आदि।
ए आर पी अरुण कुमार यादव ने गणित में उपलब्ध घड़ी के मॉडल के द्वारा बच्चों को समय का ज्ञान कैसे करा जाए विस्तार से बताया गया, संकुल शिक्षक राज नारायण द्वारा विभिन्न आकार एवं आकृतियों की समझ बच्चों में कैसे विकसित की जाए तेल हम का प्रयोग करके बताया, संकुल शिक्षक विपिन कुमार यादव ने गणित कितने विभिन्न टी.एल. एम. के बारे में संक्षिप्त में जानकारी प्रदान की, संकुल शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर समृद्ध मॉडल एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर ध्यानाकर्षण में उपलब्ध बेसलाइन सर्वे प्रपत्र कैसे तैयार किया जाए, संकुल शिक्षक अशोक कुमार राजपूत ने विभिन्न संस्थाओं के नियमित उपयोग के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की, संकुल शिक्षक राजेश कुमार यादव ने सभी को नियमित समय से विद्यालय पहुंचने के लिए एवं निरीक्षण में विभिन्न बिंदुओं को पूर्ण करने हेतु जानकारी प्रदान की। एसआरजी सिंह राजपूत ने बताया कि प्रत्येक माह में 5 संकुल बैठकों काआयोजन किया जाना है। जिसमें प्रत्येक बैठक में एक-एक संकुल शिक्षक का डीसीए फार्म भरवा जाएगा एवं राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा निर्धारित के पी आई के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी ए आर पी की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन किया जाएगा।चर्चा में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विचार/सुझाव साझा किये तथा अपने विद्यालय को ‘प्रेरक विद्यालय’ के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, एआरपी अरूण यादव शिक्षक संकुल सदस्य राज नारायण, राजेश यादव , अमित कुमार, विपिन यादव, अशोक राजपूत एवं प्रधानाध्यापक एवं विद्यालयों से उपस्थित शिक्षक मौजूद रहे।

About The Author