May 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया15सितम्बर*विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को दी गई जानकारी*

औरैया15सितम्बर*विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को दी गई जानकारी*

औरैया15सितम्बर*विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को दी गई जानकारी*

*विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को किया गया जागरूक*

*रौतियापुर में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा जारी एक्शन प्लान के अन्तर्गत जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार बुधवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया दिवाकर कुमार के निर्देशन पर ग्राम पंचायत रौतियापुर में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों, योजनाओं के बारे में बताया गया कि उनको सरकार द्वारा विकलांग पेंशन दी जाती है जिसमें वह रजिस्ट्रेशन कराकर सरकारी नौकरी आदि में आरक्षण का लाभ ले सके। इसके अतिरिक्त असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बारे में सचिव द्वारा बताया गया कि ऐसे मजदूर जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में अवश्य करवाएं जिससे कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके एवं वर्तमान में फैले वायरल डेंगू, मलेरिया एवं बुखार से बचाव हेतु नियमित तौर पर ग्राम में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराए जाने हेतु लोगों को जागरुक किया गया। तहसीलदार पवन कुमार द्वारा राजस्व विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजना जैसे किसी दुर्घटना का बीमा योजना, स्वामित्व योजना एवं दैवीय आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उक्त जागरूकता शिविर में लेखपाल राकेश कुमार, ग्राम प्रधान मनीष कुमार, कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar