October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया15फरवरी2023*आज फफूंद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई

औरैया15फरवरी2023*आज फफूंद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई

औरैया15फरवरी2023*आज फफूंद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई

फफूंद/औरैया

जिसमें आगामी शिवरात्रि का त्यौहार के संबंध में नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के बीच में क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान व थाना प्रभारी पंकज मिश्रा, ने नगर से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली जिससे नगर में मंदिरों एवं शिवालय पर भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे जिससे आम जनमानस को किसी भी तरह की समस्या का कोई सामना न करना पड़े। जीत कुमारी दुबे ,सुरेश अवस्थी, मोहम्मद अनवर कुरेशी समाजसेवी, डॉक्टर बब्लू शर्मा , बेचेलाल कोरी ,सुरेश गुप्ता लालमन यादव प्रधान, अरविंद, कुमार गीता कुशवाहा, मोहित प्रधान अलीपुर जितेंद्र यादव अमित प्रधान ,प्रबल शर्मा सभासद ,शिव कुमार सभासद, रेनू गुप्ता ,कंचन श्रीवास्तव, विल्सन यादव फौजी प्रधान भूरेपुर, सहित सैकड़ों लोग एवं समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।