औरैया15नवम्बर*चोरी की बाइक के साथ एक चोर को पुलिस ने पकड़ा दूसरा फरार*
झीझक नहरपुल से चोरी की थी बाइक
फफूंद / औरैया
सोमवार को फफूंद थाने की पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल बेचने के लिए जा रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
फफूंद थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक एक बाइक चोरी करके लाये हैं जो बाइक लेकर बेचने जा रहे है,सूचना मिलते ही उप निरीक्षक सुरेश चंद्र अपनी टीम के साथ पाता चौराहे पर पहुंच गये और घेरा बन्दी करके चोरी की बाइक व एक चोर को पकड़ लिया जब कि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। पकड़े गये ब्यक्ति ने अपना नाम सदा बृज पुत्र राम नरेश निवासी गांव पीपरपुर थाना फफूंद बताया उसने बताया कि मैने यह बाइक कानपुर देहात के थाना मंगलपुर के कस्बा झींझक नहर से 9 नवम्बर को चोरी की थी। जब की उसका दूसरा एक साथी आशीष दुबे पुत्र सन्तोष दुबे निवासी गांव बानपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने जब बाइक के वावद पता लगाया तो बाइक जीतेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निकासी साधुपुर थाना मंगलपुर की है। जीतेन्द्र कुमार बाइक से बाजार करने झीझक कस्बा आया था तभी बाइक नहरपुल के पास खड़ी करके सामान लेने चला गया इतने में ही चोरी होगई थी। जिसकी रिपोर्ट उसने मंगलपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी आशीष दुबे पुत्र सन्तोष कुमार निवासी गांव बानपुर थाना मंगलपुर की तलाश की जारही है। उसके पकड़ते ही और भी खुलासे होंगे।
More Stories
अयोध्या14अगस्त25*अव्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुआ दिव्यांग कैम्प
अयोध्या14अगस्त25*विधायक ने नियम 51 के तहत विधानसभा में उठाया रुदौली के जलभराव की समस्या
सहारनपुर14अगस्त25*थाना चिलकाना पुलिस की आज पशु चोरों से हुई भीषण मुठभेड़*