August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया15अक्टूबर23*दिबियापुर और औरैया प्राचीन महामाई दरवार में उमड़ा भक्तों हुजूम,लगे मैया के जयकारे*

औरैया15अक्टूबर23*दिबियापुर और औरैया प्राचीन महामाई दरवार में उमड़ा भक्तों हुजूम,लगे मैया के जयकारे*

*ब्रेकिंग न्यूज़

औरैया15अक्टूबर23*दिबियापुर और औरैया प्राचीन महामाई दरवार में उमड़ा भक्तों हुजूम,लगे मैया के जयकारे*

दिबियापुर के समीप छह किलोमीटर दूर कान्हो, गहेसर पंचायत स्थिति माँ महामाई का बहुत प्रचीन मंदिर है,यहाँ विशाल मेला लगा हुआ है, तथा हर तरह का सामान खरीद सकते हैं, दूर दूर से भक्त गण अपनी मुरादे मांगने आते है, तथा मनौती पूरी होने पर झंडा, जवारे, घंटा आदि चढ़ाते हैं, चैत्र नवरात्रि में विशाल दस दिवसीय मेला लगता हैं, आल्हा खण्ड में भी महामाई देवी का वर्णन किया गया है, इस जगह पर राजा जय चंद ने महोवा से लौटते समय रात्रि विश्राम किया था, ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति मां से जो कुछ मांगता है माँ उस की मुराद पूरी करती है, महामाई दरवार से रिपोर्ट सत्य प्रकाश बाजपेई