औरैया14नवम्बर*देश की आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ भव्य समापन*
*जिला जज ने जन जागरूकता साइकिल बाइक रैली की प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी*
*औरैया।* आजादी के अमृत महोत्सव का रविवार को आयोजित समारोह में भव्य समापन किया गया। इस मौके पर जिला जज अनिल कुमार वर्मा द्वारा साइकिल व बाइक रैली की संयुक्त प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर शुरू किए गए अमृत महोत्सव का रविवार को जिला जज अनिल कुमार वर्मा की मौजूदगी में समापन किया गया। मौके पर जिला जज अनिल कुमार वर्मा व उनकी धर्मपत्नी ज्योति वर्मा द्वारा संयुक्त रुप से जन जागरूकता साइकिल व बाइक रैली की प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि गांव-गांव घर-घर विधिक सहायता एवं कानूनी व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए जाने के लिए अमृत महोत्सव के अंतर्गत समाजसेवियों पराविधिक स्वयंसेवकों आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान विधिक प्रदर्शनी मेगा विधिक सहायता शिविर भी आयोजित हुए साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत स्थाई लोक अदालत विशेष पारिवारिक लोक अदालत महिलाओं विकलांगों वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के पुत्र अरुज वर्मा पुत्री आरुषि वर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार अधिवक्ता शिवम वर्मा मानवाधिकार के अध्यक्ष शिवम विश्नोई सक्षम सेंगर विनीत पांडे रविकांत तिवारी विपिन सिन्हा अवधेश सेंगर सुमन सिंह भदौरिया ऋषभ पोरवाल दिलीप कुमार आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
More Stories
अलीगढ़4अगस्त25*पति का हाथ पैर बंधवाया। पेट फड़वा दिया। हत्या के बाद तेजाब से जलवा दिया*।
गोण्डा4अगस्त25*नहर में गिरी बोलेरो: 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर
आगरा4अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत समारोह कार्यक्रम।