June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14नवम्बर*क्या बलवंत राज जज अथवा सेलीब्रिटी की भूमिका निभायेंगे?*

औरैया14नवम्बर*क्या बलवंत राज जज अथवा सेलीब्रिटी की भूमिका निभायेंगे?*

औरैया14नवम्बर*क्या बलवंत राज जज अथवा सेलीब्रिटी की भूमिका निभायेंगे?*

*औरैया।* भोपाल मे अगले माह दिसम्बर 22 के पहले सप्ताह मे ग्लैमरस ऑफ इंडिया सीजन 4 के आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे जज अथवा सेलीब्रेटी की भूमिका निभाए जाने के लिए ग्लैमरस ऑफ इंडिया की प्रथम विजेता रही कुछ ज्योति कहार ने कार्यक्रम आयोजित मण्डल की ओर से अनुरोध किया गया है। 9 नवंबर 2022 को इटारसी मध्य प्रदेश मे उक्त कार्यक्रम सीजन 3 की मिस्टर एण्ड बाईडिल (ब्रडिल) शो मे ज्योति कहार ने जज की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । ज्योति कहार ने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्मी चरित्र अभिनेता बलवंत राज के साथ बुन्देलखण्ड का सिपाई फिल्म से की, जिसकी सूटिग औरैया जनपद की पचनदा नदी के किनारे व जगम्मनपुर किले व आसपास के बीहडो मे की गई थी तथा फिल्म का परमिश औरैया के साई धाम मंदिर परिसर मे किया जा चुका है। यह खबर जानकर उनके शुभचिन्तको मे खुशी की लहर दौड गयी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.