औरैया14नवम्बर*अपर जिलाधिकारी ने अभिलेखागार का किया औचक निरीक्षण*
*औरैया 14 नवंबर 2022*- अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट के स्थानीय निकाय लिपिक, संयुक्त कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार आदि पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी दस्तावेजों को गहनतापूर्वक देखा एवं समस्त दस्तावेज अद्यतन किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने संयुक्त कार्यालय के पटलों का एक-एक करके निरीक्षण किया। उन्होंने रिकार्ड अद्यतन कराते हुये व्यवस्थित कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कर्मचारियों की सेवापुस्तिकाओं को अद्यतन करते हुये अवलोकित कराने तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा की सभी पत्रावलियां व्यवस्थित रखी जाये। उन्होंने अभिलेखागार की पत्रावलियां का बेहतर रख-रखाव, साफ-सफाई तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कोई भी पत्रावली वेवजह न रोकी जाए। उन्होंने नोटिस बोर्ड को व्यवस्थित करने तथा अद्यतन आदेशों व नोटिसों के अतिरिक्त चस्पा कालातीत आदेशों व नोटिसों को बोर्ड से हटाए जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी/नाजिर छोटेलाल उपस्थित रहे।
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र