औरैया14जुलाई*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नवागत बीएसए का किया स्वागत*
*ककोर, औरैया।* राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम शुक्ला,जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ,जिला संरक्षक श्री ओम चतुर्वेदी, जिला महामंत्री पंकज तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष प्रह्लाद ओमर के नेतृत्व में नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन तिवारी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं पर बीएसए से वार्ता भी की। जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह व कुमार मंगलम ने बताया कि एमडीएम कन्वर्जन कॉस्ट व फल वितरण भुगतान कराया जाए।आयकर रिटर्न हेतु फॉर्म 16 शीघ्र प्रदान किये जाएं।शिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान हो। प्रोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची शीघ्र चस्पा हो। ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल जितेंद्र,ब्लॉक मंत्री सहार आशुतोष शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यनगर धरम सिंह ,ब्लॉक बिधूना से सुशांत त्रिपाठी, ब्लॉक अछल्दा से शिवकांत मिश्रा ने ब्लॉकों की समस्याओं से अवगत कराया। नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
More Stories
मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु भारतीय
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी