August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14जुलाई*चन्देल गुट का एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया के कार्यालय पर सम्पन्न हुआ

औरैया14जुलाई*चन्देल गुट का एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया के कार्यालय पर सम्पन्न हुआ

औरैया14जुलाई*चन्देल गुट का एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया के कार्यालय पर सम्पन्न हुआ

उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट का प्रदेशीय संगठन के आवाह्न पर आज जिलाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया के कार्यालय पर सम्पन्न हुआ जिसमें जनपद के कोने कोने से आए लगभग एक सैकड़ा शिक्षको ने प्रतिभाग किया। धरना में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेशीय संरक्षक समित के सचिव श्री नारायण दुबे ने कहा कि अमृत महोत्सव में प्रति घर ध्वजारोहण के नाम पर औरैया जनपद में प्रति झण्डा ऐक सौ तीस रुपए बसूल ने का फरमान जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया के कार्यालय से जारी किया गया है जबकि इटावा जनपद में केवल तीस रुपए ध्वज कीमत रखी है। औरैया जनपद में इस फरमान के आधार पर लगभग अठत्तर लाख रुपए बसूलने का लक्ष्य है जो गरीब छात्रों का शोषण है। मध्यमिक शिक्षक संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा। शिक्षक नेता श्री प्रेम नारायण दुबे ने कहा कि इस जनपद के कतिपय विद्यालय प्रबंधक अपने आपको प्रदेश के राज्यपाल से ऊपर मानते हुए स्वयं कानून निर्माता मानकर विभागीय आदेसो का अनुपालन न करके शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे है। जिसके विरुद्ध मध्यमिक शिक्षक संघ सीघ्र आंदोलन करेगा । धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश कुमार अग्निहोत्री*प्रदेशीय उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद, कृष्ण मोहन उपाध्याय* जिलाध्य पधानाचार्य परिषद, प्रेमनारायण दुबे *संरक्षक प्रांतीय संयोजन समित,शिव प्रकाश दुबे * पूर्व जिला मंत्री, नवीन कुमार तिवारी * पूर्व जिला मंत्री, यसेंद्र कुमार सिंह * पूर्व जिला मंत्री, सुधीर कुमार दुबे *पूर्व जिला मंत्री, प्रमोद कुमार यादव * प्रधानाचार्य, नरेश दुबे, आसाराम राजपूत * उपाध्यक्ष, रामशरण मिश्रा, सलीम खान, चंद्र प्रकाश शर्मा, असित कुमार शुक्ला, प्रवेश कुमार, भगवान दास आदि मौजूद रहे।
धरना कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री होशियार सिंह राजपूत ने किया। धरना के उपरान्त जनपदीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक श्री कमलेश कुमार पाण्डे को दिया। तत्पश्चात प्रदेशीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी /जिलाधिकारी औरैया को प्रस्तुत किया गया।

Taza Khabar