औरैया14जुलाई*अलग-अलग क्षेत्रों मै वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*दिबियापुर,औरैया।* थाने के उ0 नि0 संतोष कुमार द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त श्याम सिंह पुत्र स्व0 मोतीलाल निवासी हरी का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया व राम बाबू पुत्र स्व0 सोवरन सिंह निवासी हरी का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया। अभियुक्त विभिन्न धाराओं में वाछिंत थे। उधर कोतवाली औरैया के उ0नि0 सुरेंद्र कुमार द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त मोहम्मद आमिर पुत्र साबिर मियां निवासी का सोडला खानपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया। अभियुक्त गोवध निवारण अधिनियम के अलावा अन्य धाराओं में वाछिंत था। वहीं जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 4 अभियुक्तों को शांतिभंग के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇