June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14जनवरी*भीषण सदी में भूख प्यास से गौशाला में मर रही गायें*

औरैया14जनवरी*भीषण सदी में भूख प्यास से गौशाला में मर रही गायें*

औरैया14जनवरी*भीषण सदी में भूख प्यास से गौशाला में मर रही गायें*

*अछल्दा,औरैया।* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौवंशीय पशुओं को लेकर गौशालाएं तो बनवा दी है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए भी खर्च कर रही है। परंतु उन्हें देखभाल करने की जिसकी जिम्मेदारी है, वे ही सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने में लगे है। ऐसा ही नजारा अछल्दा विकास खंड की बैसौली ग्राम पंचायत की गौशाला में देखने को मिल रहा है। जहां भीषण ठन्ड मे गौशाला में कई गौवंशीय पशुओं को मरनासन्न अवस्था में कई दिनों से मरने के लिये छोड़ दिया गया है। इनकी सुधि लेने वाला कोई नही है।वही इस गौशाला में जिन गौवंशीय पशुओं की मौत होती है वो गौशाला के बगल में ही उन्हे इकट्ठा किया गया है। जिसका बीडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक मामला अछल्दा विकासखण्ड की बैशौली पंचायत का बताया जा रहा है। यहां पर गौशालाएं की हालात इतनी खराब है कि भूख प्यास से गौवंश तड़प तड़प कर मर रहे हैं गौवंश को बिना मिट्टी के ही एक गड्ढे में पड़ी हुई है, फिर अधिकारीयो का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। जिससे गौवंशों की भूख प्यास से तड़प तड़प कर मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। जिम्मेदार लोग मूकदर्शक व तमाशाई बने हुए हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.