August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14अक्टूबर*दशहरा की पूर्व संध्या पर सजी टेसू= झेझी की दुकाने*

औरैया14अक्टूबर*दशहरा की पूर्व संध्या पर सजी टेसू= झेझी की दुकाने*

औरैया14अक्टूबर*दशहरा की पूर्व संध्या पर सजी टेसू= झेझी की दुकाने*

*कंचौसी,औरैया।* शारदीय नवरात्रि के समापन के उपरांत शुक्रवार को दशहरा की पूर्व संध्या पर दुकानदारों ने झेझी-टेसू की दुकानें सजा रखी हैं , लेकिन दुकानों पर ग्राहक बहुत कम ही दिख रहे हैं। दशहरा से कस्वा व ग्रामीण बस्ती मे टेसू- झोझी घुमाने के लिए लडके लडकियो की टोली घर- घर जायेगी। शरद पूर्णिमा को इनकी बरात निकाल कर दोनो की शादी संपन्न होगी। इसके बाद नहर तालाब पोखर के घटो पर धूम धाम से विसर्जन होगा। उसी दिन से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सहालग की शुरुआत होगी। इसी को ध्यान मे रख कर मिट्टी के बर्तन बनाने वाले परिवार इनको नहर बाजार पुल पर बिक्री के लिए सजाये रखे है। इनकी कीमत बीस रूपये से पचास रूपये एक टेसू व एक झोझी की है , जिनके गुरुवार को बाजार मे खरीददार कम दिखाई दे रहे है।

Taza Khabar