May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13मई*प्रभारी राज्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया*

औरैया13मई*प्रभारी राज्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया*

औरैया13मई*प्रभारी राज्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया*

*राज्य मंत्री ने औरैया में अनुसूचित जाति के घर किया भोजन*

*औरैया।* जिले में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम गेल गांव स्थित आशियाना में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला प्रभारी मैयमकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा, शिक्षा व स्वास्थ्य परिवार तथा मातृत्व एवं शिशु कल्याण विभाग ने डीएम व एसपी के साथ दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इससे पहले डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा जहां राज्यमंत्री को बुके देकर उनका स्वागत सतकार किया गया, तो वहीं जिला पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस प्रधान सम्मेलन के दौरान बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला सुरक्षा हेतु गठित विशेष टीमों द्वारा जिले के प्रमुख चौराहों, बाजारों, स्कूलों, कोचिंग सेंटरों, मंदिरों में जाकर वहां मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर उन्हें जागरूक करते हुए सुरक्षा का माहौल उपलब्ध करायेंगे। जिसके बाद राज्यमंत्री मैयमकेशवमशरण सिंह ने सम्बोधित करते हुए प्रदेश में चलायी जा रही विभिन्न तरह की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में जिले की महिला ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, महिला समूह की सदस्य, मिशन शक्ति/एंटी रोमियो की सभी टीमें मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में डीएम व एसपी ने जिला प्रभारी राज्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के बाद प्रभारी राज्यमंत्री ने अन्य कार्यक्रमों मंे शिरकत की। जिसमें उन्होंन पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव, एडीएम रेखा एस.चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, बाल कल्याण अधिकारी, मिशन शक्ति प्रभारी डिप्टी एसपी गुंजन सिंह समेंत अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा राज्यमंत्री श्री सिंह मंत्री ने औरैया के मोहाल नरायनपुर स्थित भाजपा जिला मंत्री अनुसूचित जाति के नेता योगेंद्र कैथवार के घर पर भोजन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिला प्रभारी प्रमोद बार्डर, योगेंद्र कैथवार, भुवन प्रकाश गुप्ता , जितेंद्र कुमार व दिलीप मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author