औरैया13अक्टूबर24*ब्रेकिंग न्यूज़औरैयहबन सामग्री विसर्जन के लिए गए दो चचेरे भाई नदी में डूबे
सहार/ औरैया थाना सहार क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बहादुरपुर निवासी ऋषभ मिश्रा पुत्र संदीप मिश्रा उम्र 19 वर्ष दीपेश मिश्रा पुत्र प्रभात मिश्रा उम्र 11 वर्ष यह दोनों चचेरे भाई हवन केले के पत्ते सिराने अरिनद नदी इनदपामऊ पुल पर बाइक नम्बर यू० पी० 79 V 9410 को लेकर आए जहाँ नीचे उतरकर बाइक खड़ी कर दी करीब 1 घंटे के बाद ग्रामीणों की मदद से सूचना पर मौके पर पूरा गांव दौड़ कर आया और देखा तो पाया वहां कोई नही है कपड़े उतरे बाइक पर रक्खे थे चप्पलें भी पड़ी मिली परिजनों की सूचना पर सहार थाना पुलिस आनन फानन घटना स्थल पर पहुंची इसके बाद इटावा गोताखोर टीम को सूचना कर दी गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है खबर लिखे जाने तक दोनों बच्चों की बाड़ी नहीं मिल सकी।रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*