[12/02, 21:35] +91 94158 76351: मीरजापुर पुलिस द्वारा जनपद के दो विभिन्न थाना क्षेत्रो से रविवार को अवैध शराब के साथ महिला सहित चार आरोपित को गिरफ्तार किया है जिसमे थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा दस लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक आरोपित महिला को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है को उपनिरीक्षक उदय नारायण सिंह व महिला आरक्षी विजेता शाहू थाना ड्रमण्डगंज मय पुलिस बल द्वारा थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से आरोपी अंजनी देवी पत्नी जय प्रकाश कहार निवासी बंजारी कला थाना ड्रमण्डगंज को दस लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-06/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई इसी क्रम मे थाना लालगंज पुलिस द्वारा तीस लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया जिसमे उपनिरीक्षक श्रीराम सिंह व उनके सहयोगी पुलिस बल द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र से तीन आरोपियो मे .बृजलाल कोल पुत्र स्व0 मेढू कोल निवासी मेउडी.वकील पुत्र स्व0ढेलू निवासी पगार थाना लालगंज व.गलंदी कोल पुत्र लालचंद कोल निवासी पतार कला थाना लालगंज को प्रत्येक को 10-10 लीटर (कुल-30लीटर) अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-31/2023,32/2023,33/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
पुलिस द्वारा सोलह व्यक्तियो का चालान
मीरजापुर जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रो से पुलिस द्वारा रविवार को 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिसमे थाना कोतवाली कटरा मे तीन थाना विन्ध्याचल मे पांच थाना लालगंज मे एक थाना सन्तनगर मे एक थाना चुनार मे दो थाना अहरौरा मे एक व
थाना मडिहान मे तीन व्यक्त्तियो का चालान किया गया
[12/02, 21:35] +91 94158 76351: एक हजार आठ के स्थान पर 975 जोड़ो का ही 131 पूरोहितो के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मांगलिक परिणय सूत्र के लिये दिलाया गया संकल्प जिसमे ,एक दर्जन मुस्लिम व दो बौद्ध सम्प्रदाय के जोड़ो ने भी एक दूजे के साथ रहने का लिया संकल्प
आयोजित सामूहिक विवाह के अवसर पर दुल्हन की तरफ सजाया गया जनपद का गड़ौली धाम
जिसमे प्रदेश के राज्यमंत्री,व मंडल के विधायको साथ ही जिलाधिकारी,पुलिसअधीक्षक अपर जिलाधिकारी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा वर वधू को दिया गया आशीर्वाद
मीरजापुर निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 फरवरी रविवार को श्रम विभाग द्वारा आयोजित पंजीकृत निर्माण श्रमिको के कन्या विवाह योजनान्तर्गत पतित पावनी मां गंगा के तट पर स्थित भव्य एवं दिव्य अलौकिक पवित्र भूमि गड़ौली धाम आश्रम कछंवा में मण्डल के तीनों जनपदों के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 1041 जोड़े को सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिये पंजीकरण किया गया था जिसमें से 975 जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल होकर मांगलिक परिणय सूत्र बंधन बंधकर एक दूसरे के साथ रहने का संकल्प लिया गया, जिसमें से एक दर्जन कुल 12 जोड़े मुस्लिम समुदाय तथा दो जोड़े बौद्ध समुदाय के लाभार्थी भी शामिल रहें। गड़ौली धाम में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम कन्या सामूहिक विवाह को 131 पुरोहितो के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया। मुस्लिम समुदाय के जोड़ो को मौलवी तथा बौद्ध समुदाय के जोड़ो को सम्बन्धित धर्म गुरू के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ निकाह/विवाह की रस्म पूरी करायी गयी। इस अवसर पर गड़ौली धाम के संरक्षक सुनील ओझा, सांसद भदोही डाॅ0 रमेश बिन्द,प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा विधायक डाॅ0 विनोद कुमार बिन्द, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष भदोही, पूर्व विधायक ज्ञानपुर, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र, तत्कालीन अध्यक्ष नगर पालिका
मनोज जायसवाल,जिलाधिकारी दिव्या मित्तल,पुलिसअधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल तथा अन्य उपस्थित जन प्रतिनधियों के द्वारा सामूहिक विवाह में शामिल वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ ने सभी वर वधू को बधाई देते हुये कहा कि गड़ौली धाम में आयोजित श्रमिको की पुत्रियों के विवाह में शामिल होने का उन्हे अवसर प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि पवित्र गंगा के तट पर आयोजित यह सामूहिक विवाह सभी वर वधू को सुखमय जीवन व्यतीत करने का अशीर्वाद अवश्य प्रदान होगा। उन्होने सभी आयोजको को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। सुनील ओझा ने कहा कि 101 विवाह का आयोजन का कार्यक्रम इस धाम में किया जाता रहा है प्रदेश के श्रममंत्री अनिल राजभर की प्रेरणा से एक भव्य समारोह आयोजित करते हुये 975 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्होने कहा कि उनके संज्ञान में अभी तक सबसे बड़ा सामूहिक विवाह का आयोजन हैं। उन्होने वर वधू को आशीर्वाद देते हुये इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने के लिये मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों,पुलिस कर्मियों,मीडिया सहित श्रम विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक मझवा डाॅ विनोद कुमार बिन्द ने विधानसभा मझवा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में इतना बड़ा आयोजन के लिये वे गौरवान्ति हैं। उप श्रमायुक्त पंकज राणा ने संनिर्माण कर्मकार श्रमिक योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि श्रमिको की पुत्रियों की कुल 1041 लोगो के द्वारा आवेदन किया गया था परन्तु आज विवाह समारोह में 975 जोड़े शामिल हुये। उन्होने कहा कि आगे और पंजीकृत श्रमिको की पुत्रियों की विवाह जिन लोगो द्वारा आवेदन किया जायेगा सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है अधिक से अधिक श्रमिक अपना पंजीकरण श्रम विभाग में कराये ताकि उन्हे योजना से लाभान्वित किया जा सकें। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी एवं मझवा के अलावा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल,अपरपुलिसअधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, परियोजना निदेशकडी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा,जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला पूर्तिअधिकारी उमेश चन्द्र, सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह,जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसौदिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, सहायक श्रमायुक्त भदोही कमलेश कुमार, जेपी सिंह,प्रतिमा, मयंक मिश्रा, इंद्रजीत सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनधि उपस्थित रहें।
[12/02, 21:35] +91 94158 76351: विकास भवन के ओडीटोरियम में भव्य आयोजन के साथ इंवेस्टेर्स सम्मिट का हुआ समापन
महामहिम राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के उद्बोधन सहित लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण
मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित
मीरजापुर 12 फरवरी बीते 10 फरवरी से 12 फरवरी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग निर्देशन में लखनऊ सहित जनपद के 75 जनपदों में इंवेस्टर्स सम्मिट-2023 के अवसर व जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम के समापन के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समापन कार्यक्रम के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती दोपद्री मुर्मू, राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन कार्यक्रम एवं समस्त कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण किया गया। उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के अन्तर्गत रविवार 12.फरवरी को जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम का समापन विकास भवन सभागार, में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की गयी। बैठक में में प्रभावती कैटिल फीड गोसाईपुर विन्ध्याचल में जर्जर रोड पर चर्चा के दौरान लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करायें तथा मेसर्स शिवा डाइंग पर चर्चा के दौरान उद्यमी द्वारा उद्योग विभाग के रास्ते का अपने निजी इण्डस्ट्री डेवेलपमेन्ट के लिए माँग किया गया है इसपर उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि यूपीएसआईसी को पत्र लिख कर आगणन लागत की माँग की गयी है आंगणन प्राप्त होते ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मेसर्स लक्ष्मी मेटल वर्क्स के विद्युत कनेक्शन, औद्योगिक आस्थाना पथरहिया में स्वतन्त्र फीडर की स्थापना , साफ-सफाई पोस्ट आफिस निर्माण एवं रामनगर सीकरी में निरस्त किये गये भू-खण्डों को नये उद्यमियों को आवंटित करने के मुद्दे उठाये गये। तदोपरान्त उ0प्र0 ग्लोबल समिट-2023 के समापन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लखनऊ से किया गया, जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधि, औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी एवं उद्यमी एवं निवेशकों ने सजीव प्रसारण देखा प्रसारण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपने प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन बनाना चाहते है। इसी कम में यह आयोजन किया जा रहा है। निवेशकों के आने से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों बढेगी एवं रोजगार के अवसर भी बढेगें। इसी क्रम में प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी ने अपने संबोधन में कहा कि छः साल पहले के अपेक्षा आज उ0प्र0 अन्य प्रदेशों से काफी आगे बढ़ चुका है और इस निवेशक समिट के द्वारा प्रदेश आत्म निर्भर बन कर उभरेगा। अन्त में महामहिम राष्टपति ने अपने समापन भाषण में कहा कि इतना बड़ा निवेशक समिट कराने के लिए उ0प्र0 सरकार की भूरि-भूरि प्रसंशा की उन्होने कहा कि आज 16 देशों के निवेशकों ने इस समिट में प्रतिभाग किया गया आज गेहूँ, गन्ना, दूध एवं कृषि के क्षेत्र में उ0प्र0 अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस समिट के माध्यम से 29 लाख 500 एम0आ0यू0 साइन हुआ है तथा 9 लाख लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है। आज एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र 95 लाख निवेशक है इससे प्रदेश का बहुत बडा विकास होगा। एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र कृषि के बाद दूसरा बड़ा क्षेत्र है उ0प्र0 में 55 प्रतिशत मोबाइल के पाटर्स बनाये जाते है सरकार ने ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद कार्यक्रम को सफल बनाया है। इसमें लाखो लोगो को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। आज ओ0डी0ओ0 उत्पाद का निर्यात का बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है। उ0प्र0 सरकार कई जगह कारीडोर बना रही है कारीडोर के आस-पास लाखो लोगो को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। उ0प्र0 सरकार महिला उद्यमियों को काफी समर्थन करते हुये उनके विकास के लिये बहुत प्रयत्नशील है। महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये मैं यागी सरकार की सराहना करती हूँ। उन्हों अन्त में कहा की प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 प्रदेश को बढ़ाने में बहुत सहयोग करेगा। अन्त में राष्ट्रगान के उपरान्त उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 का समापन किया गया। जिला स्तरीय निवेश कुंभ का समापन सत्र में अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद निवेशक के लिये काफी अच्छा है यहा पर कानून व्यवस्था दुरूस्त है प्रशासन निवेशको हर मदद करने को तैयार है यहा पर निवेश का कोई भी समस्या का समाधान किया जायेगा। अन्त में इन्वेस्ट यू0पी0 द्वारा प्राप्त उपहार को निवेशको कि बीच आयुक्त तथा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के हाथो द्वारा वितरित किया गया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिये जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी एवं अनय मिश्रा, परियोजना निदेशक,अनय मिश्रा मो0 नफिस, उपायुक्त श्रम रोजगार श्रवण राय, जिला विकास अधिकारी एवं समस्त प्रशासन का अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग द्वारा आभार व्यक्त किया। इस अभियान में रमेश कुमार, इजहार वारिस खान, संघदीप, विजयेश काशी प्रसाद, अशोक कुमार, रोहित त्रिपाठी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती स्नेह लता ने सौपे गये कार्यों का अच्छे ढंग से निर्वहन किया गया।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें