May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरें

औरैया12अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरें

[11/08, 19:50] Ram Prakash Sharma: *निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल के रखरखाव में बरती गई शिथिलता क्षम्य नहीं होगी*

*अपने पदीय दायित्व का निर्वहन करें पूरी ईमानदारी से*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधान सराय शीसग्राम को अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से न करने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अगाह किया कि किसी के द्वारा किसी भी स्तर पर अपने दायित्वों के प्रति वरती गई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने अनुज कुमार ग्राम विकास अधिकारी/सचिव ग्राम पंचायत सराय शीशग्राम को भी दोषी माना है। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एरवाकटरा की आकस्मिक निरीक्षण आख्या का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी द्वारा बीते 5 अगस्त को ग्राम पंचायत हिन्हापुर तहसील बिधूना स्थित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में भारी मात्रा में कीचड़ होना, साफ सफाई पर्याप्त न पाया जाना, जल निकासी की सही व्यवस्था न होना, चारा नांद में गंदगी पाया जाना, गोवंश हेतु स्थापित समरसेबिल पंप की टंकी की सफाई न होना तथा उसमें गंदगी भरी होना, जिससे स्पष्ट हो रहा था कि गोवंश के लिए समरसेबिल से पेयजलपूर्ति न किए जाने के साथ-साथ निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल पर लगभग 10 कुंटल भूसा में पाया गया तथा भूसा भंडार गृह के अंदर सड़ा भूसा पाया गया। निरीक्षण के दौरान 1 गोवंश घायलावस्था में तथा 1 गोवंश मृत पाई गई जो यह दर्शाता है कि गौशाला का सही ढंग से संचालन न किया जाना राज्य सरकार की छवि धूमिल करना और अपने पदीय दायित्वों का सही निर्वहन नहीं किया जाता है, जो अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही है। आप अपने दायित्व निर्वहन में पूर्ण अक्षम्य है। इस संबंध में आप दोनों अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 15 दिवस के अंदर प्रस्तुत करें, जिससे अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
[11/08, 19:50] Ram Prakash Sharma: *13 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा साइकिल रैली सहित कई कार्यकम होगे आयोजित*

*औरैया।* अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया है कि 13 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत प्रातः 7 बजे तिरंगा साइकिल रैली आयोजित होगी। तिरंगा साइकिल रैली तिलक स्टेडियम से हाजी पेट्रोल पंप होते हुए जेसीज चौराहा, जालौन चौराहा एवं हाजी गैरेज होते हुए वापस तिलक स्टेडियम पहुंचेगी। जिसमें पीआरडी एवं युवक मंगल दल के जवानों तथा विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं आमजन की सहभागिता रहेगी। अपराहन 1 बजे देशभक्त थीम पर समस्त विद्यालयों की प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज में होगा तथा सायं 6बजे आनेपुर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण भी किया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपेक्षा की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के संपन्न होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

About The Author

Taza Khabar