औरैया12अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की खास खबरें
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *स्कूल की रसोइया ने दबंग पर प्रति माह 500 रुपए मांगने का लगाया आरोप*
*रुपए न देने पर नौकरी ना कर पाने की दी धमकी की गाली गलौज*
*अछल्दा,औरैया।* ग्राम सलेमपुर बंसी की प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्यरत विधवा महिला ने अपने ही गांव की एक दबंग पर 500 रुपए प्रतिमाह रंगदारी मांगने और रुपए न देने पर नौकरी ना करने देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर बंसी निवासी आराधना पत्नी स्वर्गीय कृपा शंकर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह गांव के स्कूल में रसोईया के पद पर कार्यरत है। उसके ही गांव निवासी प्रदीप पुत्र रामऔतार ने उसे रास्ते में घेरकर कहा कि अगर नौकरी करनी है तो 500 प्रति माह उसे देना पड़ेगा अन्यथा नौकरी नहीं कर पाओगी इसके साथ ही उक्त दबंग द्वारा अश्लील व गंदी गाली गलौज भी की गई। पीड़ित महिला ने कहा है कि वह धमकियों से बेहद भयभीत है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *पानी टंकियों की पाइप लाइनों के लिए खोदी गई सड़कें ग्रामीणों की बनी मुसीबत*
*आखिर कब सुधारेंगी खोदी गई सड़कें कह पाना बेहद कठिन*
*बिधूना औरैया।* हर घर जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों में ठेकेदारों द्वारा पानी टंकियों की जलापूर्ति की पाइप लाइन डलवाने के नाम पर मनमाने तरीके से लाखों रुपए की लागत से बनी सड़कें खड़ंजे खोदने के साथ उन्हें खुला छोड़ देने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है वहीं मामूली सी बरसात में इन खुदी पड़ी सड़कों खडजों पर लोगों को आवाजाही में और अधिक दिक्कतों का सामना करने को मजबूर होना पड़ता है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जल्द खोदी गई सड़कों गलियों की मरम्मत कराए जाने की शासन जिला प्रशासन से मांग की है। . हर घर जल योजना के तहत बिधूना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में संबंधित ठेकेदारों द्वारा पानी टंकियों का निर्माण कराने के साथ जलापूर्ति के पाइप लाइन डालने के लिए मनमाने तरीके से लाखों रुपए की लागत से बनी सड़कें खड़ंजे खोदकर वैसे ही भगवान भरोसे छोड़ दिये गये है जिससे इन खोदी गई सड़कों गलियों में लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। मामूली-सी बारिश में इन सड़कों गलियों में आवागमन करने में लोगों को और अधिक भारी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन डालने के लिए पक्की बनी सड़कों के अंदर मशीन से खुदाई कर पाइप लाइन डालने की व्यवस्था निर्धारित बताई गई है किंतु इसके बावजूद संबंधित ठेकेदारों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से सड़कों को बेतरतीब ढंग से खोदकर उनकी ग्राम पंचायतों के लोगों के सामने समस्या पैदा की गई है। बेतरतीब ढंग से खोदी गई सड़कों गलियों में लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं वहीं शिकायतों के बावजूद संबंधित ठेकेदारों द्वारा खोदी गई सड़कों गलियों की मरम्मत की जहमत नहीं उठाई जा रही है। समस्या से परेशान लोगों ने जल्द खुदी पड़ी सड़कों गलियों की मरम्मत कराए जाने की शासन व जिला प्रशासन से पुनः मांग की है।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *अवैध कब्जों से अधिकांश तालाबों का अस्तित्व मिटा वर्षा जल संरक्षण बंद*
*गांवों का जल निकास प्रभावित जलभराव की समस्या भूगर्भ जल स्तर नीचे गिरा*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में स्थित सरकारी तालाबों पर अवैध रूप से कब्जे हो जाने से तालाबों का अस्तित्व मिटता नजर आ रहा है जिसके चलते गांवों का जल निकास प्रभावित होने से मामूली सी बारिश में भी गांव में होने वाले जल भराव से लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं वही वर्षा जल संरक्षण के अभाव में भूगर्भ जल स्तर भी तेजी से नीचे गिरता जा रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा तालाबों से अवैध कब्जे हटाने के प्रयास तो चल रहे हैं लेकिन फिलहाल यह प्रयास नाकाफी से दिख रहे हैं। .कहने को तो प्रत्येक गांव में जल निकास एवं वर्षा जल संरक्षण के दृष्टिगत सरकारी तालाब बनवाए गए थे लेकिन अब जमीनी धरातल पर देखने में यह आ रहा है कि संबंधित ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी एवं उनकी साठगांठ के चलते अधिकांश गांवों के तालाबों पर अवैध रूप से दबंगों द्वारा कब्जे जमा लिए गए हैं जिसके चलते गांवों का जल निकास प्रभावित होने के साथ ही वर्षा जल संरक्षण न हो पाने के कारण भूगर्भ जल स्तर भी तेजी से नीचे गिरने की भी समस्याएं उत्पन्न होती जा रही है। अधिकांश तालाबों का अस्तित्व मिटने के कारण मामूली सी बारिश में भी गांवों में जल भराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है वहीं पशु पक्षियों को भी तालाबों के अभाव में पेयजल के लिए भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। वैसे जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन पर उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत तालाबों से अवैध कब्जे हटवाने प्रयास तो करते देख रहे हैं लेकिन फिलहाल यह प्रयास और तेज किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही हैं।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *नवरात्र पंडाल में जिला जज ने की मां दुर्गा की आरती*
*औरैया।* दिबियापुर नगर के राजकीय कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज के समीप स्थापति मां दुर्गा के पंडाल में गुरुवार की शाम 8 बजे जिला जज संजय कुमार, डीजीसी अभिषेक मिश्रा, दिबियापुर थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने नवदुर्गा पूजा महोत्सव के अष्टम महोत्सव में पहुंच माता रानी दुर्गा जी के साथ स्थापित अन्य देवी देवताओं की आरती उतार कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। दुर्गा महोत्सव कमेटी के सदस्यों ने जिला जज , डीजीसी को माता रानी की चुनरी पहनाकर स्वागत सम्मान किया। जिला जज ने सभी भक्तगणों को माता रानी के दरबार में रोजाना सम्मिलित होने को कहा। अंत में कलाकारों ने देवी दरबार में विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन कर लोगों का खूब मनोरंजन कराया। उधर कलक्टरी रोड पर स्थित नव दुर्गा पांडाल में अंतिम दिन हवन पूजन के बाद आयोजको ने कन्या पूजन कर विशाल भंडारा शुरू किया देर शाम तक भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। वही दिबियापुर नगर में जगह जगह विशाल भंडारा आयोजित हुए।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *मासूम के साथ दुष्कर्म के दोषी को उम्र कैद*
*-अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुनाया कोर्ट ने निर्णय*
*-सदर कोतवाली क्षेत्र का साढ़े छह माह पूर्व का मामला*
*औरैया।* शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) मनराज सिंह ने सदर कोतवाली क्षेत्र में साढ़े छह माह पूर्व एक सात वर्षीय मासूम कन्या को हवस का शिकार बनाने वाले दरिंदे राजेश निवासी जरिया (हमीरपुर) को उम्र कैद की सजा से दंडित कर समाज को संदेश देने का काम किया। दोषी पर दो लाख रुपये अर्थदंड भी लगाया गया है। अभियोजन ने कोर्ट में आरोप तय होने के मात्र पांच माह 11 दिन में समाज को कलंकित करने वाले अभियुक्त को कठोर सजा दिलाने में सफलता हासिल की।
सदर कोतवाली की क्षेत्र की इस वारदात की रिपोर्ट वादिनी ने दर्ज कराते हुए लिखा कि 26 मार्च 2024 की दोपहर 12 बजे उसकी सात वर्षीया कन्या शौंच के लिए खेत पर गई थी। तभी आरोपी राजेश पुत्र सुखलाल निवासी जरिया (हमीरपुर) जबरन उसे पकडक़र खेत की नाली में ले गया और उस मासूम के साथ गलत कार्य किया। पुत्री चिल्लाई तो लोगों ने खेत में छिपे आरोपी को पकड़ लिया व थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पीडि़ता के खून बहने से उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। वादिनी की तहरीर पर कोतवाली में राजेश के विरुद्ध बलात्कार व पॉक्सो एक्ट का मुकदमा 26 मार्च 2024 को लिखा गया। पुलिस ने इस शर्मनाक घटना में तत्परता दिखाते हुए मात्र छह माह में 30 अप्रैल 2024 को आरोप पत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया। यह मुकदमा विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) मनराज सिंह के समक्ष चला। विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो एक्ट) ने त्वरित ढ़ंग से गवाही व अन्य कार्यवाही पूरी कराके मामले को मात्र पांच माह 11 दिन में निर्णय की स्थित में पहुंचा दिया। बचाव पक्ष की ओर से न्याय मित्र वकील ने अपना पक्ष रखा और उस पर दया की बात रखी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर इस मामले का निर्णय सुनाते हुए कोर्ट ने लिखा कि दोष सिद्ध अभियुक्त ने मात्र अपनी हवस पूर्ति हेतु मात्र सात वर्षीय अबोध कन्या से बलात्कार किया है। अपराधी को कोई ग्लानि भी नहीं है और वह यह सब गंभीर कृत्य करके खेत में छिप गया था। जिसे खेत में ढ़ूंढक़र पकड़ लिया गया। अभियुक्त का यह अपराध विरल से विरलतम मामलों की श्रेणी में आता है। डीजीसी ने बताया कि अपर जिला जज मनराज सिंह ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया व उस पर दो लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया। जमा कराई गई अर्थदंड की धनराशि में से आधी धनराशि पीडि़ता को अदा करने का भी आदेश दिया गया। दोषी राजेश को जिला कारागार इटावा भेज दिया गया।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *शिकायतों के बावजूद किसान की भूमि दबंगों के कब्जे से नहीं हुई मुक्त*
*पीड़ित कास्तकार ने सीएम को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के अनेसों गांव के एक काश्तकार ने दबंगों पर निजी भूमि पर दबंगई के बल पर जबरन कब्जा करने और अवैध कब्जा हटवाने की कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद आज तक उक्त भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त न किए जाने पर संबंधित अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पुनः शिकायती पत्र भेजकर निजी भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई गई है। ग्राम अनेसों तहसील बिधूना निवासी गोविंद सिंह सेंगर पुत्र यदुनाथ सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी निजी भूमि संख्या 240, 241, 219 पर रामनाथ को छोटेलाल गजेंद्र पुत्र रामसहाय हुकुम सिंह पुत्र मातादीन गोविंद पाल पुत्र सिपाही लाल निवासीगण अनेसों द्वारा दबंगई के बल पर जबरन कब्जा कर लिया गया है और अब तक कई बार तहसील दिवसों के साथ उच्चाधिकारियों से शिकायतें किए जाने के बावजूद भी उक्त भूमि को अवैध कब्जा मुक्त नहीं कराया गया है। पीड़ित काश्तकार ने कहा है कि इस संबंध में संबंधित कर्मचारियों की उक्त दबंग से मिलीभगत है और इसी के चलते भूमि कब्जा मुक्त नहीं हो रही है। पीड़ित काश्तकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द दबंगों के कब्जे से उक्त भूमि को मुक्त कराए जाने की पुनः गुहार लगाई गई है।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *ग्राम पंचायत जैतापुर में किसानों को निःशुल्क वितरित किया गया सरसों का बीज* *- कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम* *औरैया।* विकासखंड औरैया ग्राम पंचायत जैतापुर में गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को सरसों का निःशुल्क बीज एवं रसायन सामग्री लगभग 6 दर्जन किसानों को वितरित किया गया। इसके साथ ही शाक भाजी की फसलों पर विस्तृत चर्चा की गई। बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के अलावा तमाम किसान मौजूद रहें। . विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में शुक्रवार को कैंप का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर राम पटल तथा केंद्र के वैज्ञानिक उद्यान डॉक्टर आईपी सिंह व केंद्र के ही नरेंद्र कुमार पाल एवं ग्राम प्रधान आशुतोष यादव व समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव ने मौजूद किसानों को वैज्ञानिक खेती के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया। कृषि वैज्ञानिक आईपी सिंह ने शाक भाजी की फसलों के विषय में विस्तृत जानकारियां साझा की हैं। इसके साथ ही मौजूद किसानों को सरसों बीज प्रजाति डीआरएमआर 1165- 40 का प्रदर्शन का बीज सूक्ष्म पोषक तत्व तथा अन्य रसायन सामग्री 70 किसानों को निःशुल्क वितरित की। बीज एवं रसायन सामग्री प्राप्त करने के उपरांत मौजूद किसानों ने आये हुए अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि का आभार जताया। लाभान्वित होने वाले किसानों में प्रमुख रूप से राम प्रकाश पाल,आनंद तिवारी, श्याम बाबू, सुनील दुबे, कैलाश, राम सागर शर्मा व रतीराम सहित अन्य किसान मौजूद रहें।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *पुराने नुमाइश मैदान में 45 फुट रावण का पुतला किया जाएगा दहन* *औरैया।* शहर के तिलक नगर स्थित पुराने नुमाईश मैदान में दशहरा के पर्व पर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा एक 45 फुट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि इस बार रावण दहन के दौरान धीमी आवाज वाली आतिशबाजी लगाई गई जिससे किसी को परेशानी नहीं होगी।
पुराने नुमाईश मैदान में बीती 29 सितम्बर को शिव बारात के साथ रामलीला का आयोजन प्रारंभ किया गया था। जिसमें 30 सितम्बर को नारद मोह, रावण दिग्विजय व रामजन्म का आयोजन हुआ। इसके उपरांत एक अक्टूबर को मुनि याचना, ताड़का बध एवं अहिल्या उद्धार का मंचन हुआ, दो अक्टूबर को गंगा लीला, पुण्य वाटिका व जनक दरवार का आयोजन किया गया। तीन अक्टूबर को धनुष भंग आयोजित किया गया। चार अक्टूबर को कैकई बरदान, दशरथ प्रतिज्ञा एवं राम वनगमन का मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया गया। पांच अक्टूबर को निषाद मिलन, केवट संवाद एवं दशरथ मरण, छह को जयंत लीला, भरत मिलाप, अनुसुईया उपदेश व पंचवटी निवास का मंचन हुआ। सात अक्टूबर शूर्पनखा अंगभंग, खरदूषण वध व सीता हरण, आठ को सीता खोज, सवरी मिलन, सुग्रीव मित्रता व बाली बध का मंचन हुआ। जबकि नौ अक्टूबर को लंका दहन, विभीषण शरण गति, रामेश्वर स्थापना का आयोजन हुआ। कमेटी के अध्यक्ष छुन्ना मिश्रा, संरक्षक अनुराग त्रिपाठी, गोपाल जी दुबे, चंदू तिवारी, अविनाश शुक्ला, रविन्द्र भदौरिया, राजकुमार सक्सेना आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को रावण वध का आयोजन किया गया। बताया कि शाम 4 बजे से रावण बध लीला का मंचन प्रारंभ किया जाएगा जो रावण वध के उपरांत सम्पन्न होगा। पुरानी नुमाईश मैदान की साफ सफाई का कार्य पालिका द्वारा पूरा करा दिया गया है जबकि 45 फुट का रावण का पुतला भी बनकर तैयार हो गया है।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की सफलता के लिए हुई गोष्ठी*
*औरैया।* महानवमी के पावन पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ आर्यनगर में पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ शक्ति की आराध्या माँ दुर्गा की पूजा की गयी। जिसमे पूर्णाहुति में सबके लिए सद्बुद्धि तथा निरोग जीवन की कामना की और आयोजक मंडल ने बताया कि 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ तथा विविध संस्कार निशुल्क सम्पन्न होंगे। 13 अक्टूबर दिन रविवार को मध्याह्न 12 बजे से कलश तथा सद्ग्रन्थ शोभायात्रा गायत्री शक्तिपीठ आर्यनगर औरैया से आवास विकास काली माता मंदिर, महावीर गंज, सुभाष चौराहा तथा ब्रह्मनगर होते हुये गायत्री शक्तिपीठ आर्यनगर प्रस्थान करेगी।’सायंवेला में 4 बजे से प्रतिदिन शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे विद्धान आचार्यों द्वारा संगीतमय प्रवचन का आयोजन होगा। 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक गायत्री महायज्ञ व विविध संस्कार निःशुल्क सम्पन्न कराये जायेंगे। दीप महायज्ञ 15 अक्टूबर को सायंवेला में सम्पन्न होगा। आयोजकों ने सभी नगरवासियों से गायत्री महायज्ञ में भागीदारी करने का आग्रह किया।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *शारदीय नवरात्र में प्रेस क्लब के बैनर तले कन्या भोज के बाद वितरण हुआ प्रसाद*
*फफूंद,औरैया।* शुक्रवार को फफूंद प्रेस क्लब के बैनर तले शारदीय नवरात्र की नौवीं को कन्या भोज के बाद प्रसाद वितरण किया गया।शुक्रवार को कस्बे के सुप्रसिद्ध बाबा ख्याली दास जी के आश्रम पर महंत मनोहर दास जी महाराज ने पूजा अर्चना कर सर्वप्रथम देवी देवताओं को भोग लगाया। इसके पश्चात प्रेस क्लब द्वारा कन्याओं को आमंत्रित कर भोज कराया तथा दक्षिणा देकर कन्याओ से आशीर्वाद लिया इसके बाद प्रेस क्लब के कार्यकर्ताओं ने प्रसाद वितरण किया वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप कठेरिया ने जानकारी देकर बताया कि हर बर्ष की भांति इस बर्ष शारदीय नवरात्र की नौवीं को प्रेस क्लब द्वारा कन्या भोज के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया है। इस मौके पर गोलू मिश्रा, शब्बीर कुरैशी, सिराजुद्दीन उर्फ मुन्ना,महेन्द्र दुबे, ऋषि मिश्रा, असलम मेव, रानू सिद्दीकी, शशांक गुप्ता, विमल पाण्डेय, राम किशोर कठेरिया, शादाब हसन, आकाश उर्फ अक्की भैया,अनुज कुशवाहा, श्यामू अग्निहोत्री, रेनू गुप्ता,आकाश बाबू, शिव नारायण मिश्रा, गोपाल कृष्ण मिश्रा मौजूद रहें।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारे का आयोजन*
*कथा के आखिरी दिन सुदामा चरित्र का हुआ वर्णन*
*औरैया।* नवरात्र महोत्सव को लेकर जेसीज चौराहा स्थित काली माता मंदिर पूजा पंडाल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का गुरुवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन श्रीमद् भागवत का रसपान करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवताचार्य हरगोविंद बाजपेई ने कई प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया। वहीं सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि सुदामा संसार में सबसे अनोखे भक्त हैं। . आचार्य ने कहा कि जीवन में जितने गरीब नजर आए, उतने वे मन से धनवान भी थे। उन्होंने अपने सुख व दुखों को भगवान की इच्छा पर सौंप दिया था। सुदामा, भगवान श्रीकृष्ण से जब मिलने आए तो भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा के फटे कपड़े नहीं देखे, बल्कि मित्र की भावनाओं को देखा। मनुष्य को अपना कर्म नहीं भूलना चाहिए। अगर सच्चा मित्र हैं तो श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह होना चाहिए। सत्ता पाकर व्यक्ति को
घमंड नहीं करना चाहिए। अंत में फूलों की होली के साथ कथा को विश्राम दिया गया। श्रीकृष्ण और सुदामा मिलन का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गयें। कथा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष पहुंच कर कथा का रसपान किया। एक सप्ताह से चल रही श्री भागवत कथा का समापन हुआ और भंडारे का आयोजन किया गया। समापन अवसर शिवकुमार गुप्ता ने आयोजन पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान राम कुमार अवस्थी, सुभाष श्रीवास्तव, छुन्ना श्रीवास्तव, अनिल पोरवाल, डाक्टर गिर्राज अग्रवाल, अश्वनी शुक्ला, अशतोष पोरवाल, रामकुमार गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहें।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *#ऑपरेशन कनविक्शन के तहत हत्या कारित करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास व 20,000/- (बीस हजार) रु0 के अर्थदण्ड से कराया गया दण्डित ।*
दिनांक 26.09.1999 को अभियुक्त द्वारा हत्या करने के संबंध में वादी की तहरीर पर आधारित मुकदमा अपराध संख्या 378/99 धारा 364,406,302 भादवि0 थाना बिधूना बनाम अभियुक्त 1.धर्मा उर्फ धर्म सिंह पुत्र कालका सिंह निवासी उस्मानपुर थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज पर थाना बिधूना पुलिस व शासकीय अधिवक्ता द्वारा माननीय न्यायालय मे प्रभावी पैरवी की जा रही थी। जिस क्रम में आज दिनांक 11.10.2024 को माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम जनपद औरैया द्वारा अभि0 को आजीवन कारावास की सजा व कुल 20,000- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । दण्डित कराने में अभियोजन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण तिवारी(ADGC.) तथा न्याया0 पैरोकार मु0आ0 राज किशोर का विशेष योगदान रहा।
[12/10, 5:16 am] +91 96283 30454: *ग्राम पंचायत जैतापुर में किसानों को निःशुल्क वितरित किया गया सरसों का बीज* *- कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम* *औरैया।* विकासखंड औरैया ग्राम पंचायत जैतापुर में गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को सरसों का निःशुल्क बीज एवं रसायन सामग्री लगभग 6 दर्जन किसानों को वितरित किया गया। इसके साथ ही शाक भाजी की फसलों पर विस्तृत चर्चा की गई। बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के अलावा तमाम किसान मौजूद रहें। . विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में शुक्रवार को कैंप का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर राम पटल तथा केंद्र के वैज्ञानिक उद्यान डॉक्टर आईपी सिंह व केंद्र के ही नरेंद्र कुमार पाल एवं ग्राम प्रधान आशुतोष यादव व समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव ने मौजूद किसानों को वैज्ञानिक खेती के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया। कृषि वैज्ञानिक आईपी सिंह ने शाक भाजी की फसलों के विषय में विस्तृत जानकारियां साझा की हैं। इसके साथ ही मौजूद किसानों को सरसों बीज प्रजाति डीआरएमआर 1165- 40 का प्रदर्शन का बीज सूक्ष्म पोषक तत्व तथा अन्य रसायन सामग्री 70 किसानों को निःशुल्क वितरित की। बीज एवं रसायन सामग्री प्राप्त करने के उपरांत मौजूद किसानों ने आये हुए अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि का आभार जताया। लाभान्वित होने वाले किसानों में प्रमुख रूप से राम प्रकाश पाल,आनंद तिवारी, श्याम बाबू, सुनील दुबे, कैलाश, राम सागर शर्मा व रतीराम सहित अन्य किसान मौजूद रहें।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक