औरैया12अक्टूबर*जनपद औरैया के प्रधानों को जलवायु परिवर्तन-जलवायु जनित प्रवर्धन के तहत आपदाओं हेतु बचाव के लिए प्रशिक्षित किया गया*
अजीतमल औरैया। औरैया जनपद के लगभग 20 प्रधानों को प्रशिक्षण के लिए इटावा स्थित बकेवर के ग्राम विकास संस्थान में जलवायु परिवर्तन जलवायु जनित आपदाओं के अनुकूलन पर पंचायत प्रतिनिधियों का क्षमता संवर्धन के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड औरैया जनपद के 20 प्रधानों को बुलाया गया जिसमें से 14 प्रधान उपस्थित रहे, इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत में खतरा, नाजुक्ता, जोखिम और क्षमता का आकलन पर विविध प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जलवायु परिवर्तन ,जलवायु जनित, आपदाओं संबंधी नीतियां, निर्देशन एवं गाइडलाइन के बारे में बताया गया जिससे आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन ,अनुकूलन एवं विकास में समन्वय ,पंचायती राज व्यवस्था ग्राम पंचायत विकास योजना में आपदा जोखिम, न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन का एकीकरण प्रक्रिया, ग्राम पंचायत विकास योजना का प्रारूप निर्धारण तकनीकी, आपदा के प्रभाव को कम करने के उपाय, ग्राम पंचायत के प्रधानों को बताएं और ग्राम विकास योजना मैं टास्क फोर्स का निर्माण, जोखिम एस ओ पी और जीपीडीपी की समीक्षा बैठक पर भी बात हुई। प्रशिक्षण देने वालों में ग्राम विकास संस्थान के आचार्य डॉ सुरेश चंद्र, प्रशिक्षण प्रसार अधिकारी संदीप पुनिया, ग्राम विकास प्रशिक्षण सेवा संस्थान से अरविंद गुप्ता मास्टर ट्रेनर,शस्य श्यामला वृक्ष सेवा संस्थान से अमित कुमार मास्टर ट्रेनर, और शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान से सुनील उपाध्याय मास्टर ट्रेनर, इत्यादि लोग के साथ साथ ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*