औरैया11जुलाई23*मनाई गई श्री अतुल दुबे जिला अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिभा दुबे की 15वीं शादी की सालगिरह
दिव्यापुरऔरैया श्री अतुल दुबे जिला अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिभा दुबे की 15वीं शादी की सालगिरह के उपलक्ष में उनके निज निवास रामकृष्ण नगर दिबियापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्व समाज सेवा संस्थान व कोर कमेटी सबर मोर्चा के सदस्य और पदाधिकारी गण ने मिलकर उनके दांत जीवन के लिए अपने आशीर्वाद और स्नेह प्रदान कियारिपोर्टरसत्य प्रकाश बाजपेई

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*