August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया11जुलाई*विद्यालय में अच्छी शिक्षा दिलाना मेरा प्रथम कार्य होगा -- डा संतोष शुक्ला*

औरैया11जुलाई*विद्यालय में अच्छी शिक्षा दिलाना मेरा प्रथम कार्य होगा — डा संतोष शुक्ला*

औरैया11जुलाई*विद्यालय में अच्छी शिक्षा दिलाना मेरा प्रथम कार्य होगा — डा संतोष शुक्ला*

*अधिक से अधिक संख्या मै एडमिशन लेकर समय से आए स्कूल*

*दिबियापुर,औरैया।* औरैया जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कालेज के नवागत प्रधानाचार्य डाक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर अभिभावकों से अपील कर कहा , कि अपने बेटो व बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कालेज में अवश्य भेजे व अधिक से अधिक प्रवेश कराए और वैदिक टेक्निकल एवं औघोगिक इंटर कालेज में शाषन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति ,मिड डे मील सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करे। उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि विद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा एवं अनुशासन प्रदान करने वाली होगी। जिससे विद्यालय का नाम शिक्षा के क्षेत्र में और अच्छा हो व समय से स्कूल अाए एवं कक्षा में रहकर शिक्षक द्वारा बताये जा रहे शिक्षण पाठ को समझे ,और उसका घर जाकर रिवीजन करे। वहीं शिक्षक छात्र/ छात्राओं को पूरे मन से शिक्षा दें।

Taza Khabar