औरैया10फरवरी*औद्योगिक नगरी में लाखों का जुआ पकड़ा
क्रासर- करीब एक दर्जन जुआरी पकडे
दिबियापुर औरैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास कुंज में करीब एक दर्जन जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा और उनके पास से करीब ₹75000 बरामद कर जेल भेजा वहीं कुछ लोगों ने बताया कि जब पुलिस छापा मार रही थी तब कुछ जुआरियों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की।
जानकारी के अनुसार दिबियापुर नगर से लगे विकास कुंज में जुआरियों का एक बड़ा तमका जुआ खेल रहा था तभी पुलिस को भनक लगी कि लाखों का जुआ फड़ पर डाला जा रहा है और वह एक सुनसान घर में जुआ खेल रहे हैं तभी थाना अध्यक्ष विकास राय कस्बा इंचार्ज प्रदीप अवस्थी सहित आधा दर्जन कांस्टेबलों ने विकास कुंज में खेल रहे जुवा पर धावा बोला और करीब एक दर्जन जुआरियों को पकड़ लिया जिनके पास से करीब ₹75400 बरामद हुए वहीं पकड़े गए जुआरियों में राजवीर सिंह सत्यवीर नीरज ठाकुर रामबाबू पवन दीक्षित और उपेंद्र कुमार रूपेश सिंह मुस्तकीम वीर बहादुर ककरा वन को पुलिस ने धर दबोचा समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही में लगी थी वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि जुआरियों ने जो अभद्रता पुलिस के साथ की है उसके लिए उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी ।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*