औरैया10अप्रैल*चैत्र नवरात्रि की नवमी पर मंदिर में हुुआ हवन शामिल हुई फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक श्री ललित कुमारी*
फफूंद/औरैया
चैत्र नवरात्रि महोत्सव की नवमी को फफूंद ककोर मार्ग पर स्थित महा माया मंगला काली मंदिर जैतपुर में हवन पूजन कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमे हवन यज्ञ कर्ता पंडित अर्पण जी शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से किया गया जिस हवन पूजन के अनुष्ठान में नवागंतुक फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक श्री ललित कुमारी शामिल हुई उन्होंने माता रानी की चुनरी ओढ़कर हवन में आहुतियां देकर पूजा अर्चना की एवं शांति व्यवस्था को ईश्वर से प्रार्थना की हवन समाप्ति के बाद उन्होंने बाल कन्याओं को दक्षिणा भी दी जनता की सेवा करने के साथ-साथ देवी देवताओं में सच्ची आस्था रखने वाली फफूंद थाने की प्रभारी निरीक्षक की लोगों ने जमकर प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*